उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रिहा होने के बाद प्रशासन पर भड़के अब्दुल्ला आजम, कहा- प्रदेश में कानून नाम की कोई चीज नहीं - विधायक अब्दुल्ला आजम खां

रामपुर सांसद आजम खां के बेटे अब्दुल्ला आजम खां ने पुलिस हिरासत से रिहा होने के बाद उत्तर प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जौहर विश्वविद्यालय सरकार की आंख में खटक रहा है.

मीडिया से बात करते विधायक अब्दुल्लाह आजम खां.

By

Published : Jul 31, 2019, 10:58 PM IST

रामपुर:जौहर विश्वविद्यालय को लेकर हिरासत में लिए गए विधायक अब्दुल्ला आजम खां को पुलिस ने रिहा कर दिया. वहीं रिहा होने के बाद विधायक अब्दुल्ला आजम ने सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि गलती सिर्फ इतनी है कि मेरे पिता ने एक शिक्षा का मंदिर बनाया है. वह सरकार की आंख में खटक रहा है.

मीडिया से बात करते विधायक अब्दुल्लाह आजम खां.

सरकार पर उठाए सवाल

  • सपा नेता आजम खां के विधायक बेटे अब्दुल्ला आजम खां को जमानत मिलने के बाद उन्होंने मीडिया से बात की.
  • छापेमारी में किताबें मिलने के सवाल पर अब्दुल्ला आजम ने कहा कि जो वह लोग खुद रख कर आए थे, वही वापस ले गए.
  • 1774 की चीज 2016 में एहसास हुआ कि वह गायब हो गई और 2019 में याद आई.
  • अगर पुलिस और प्रशासन की कार्रवाई निष्पक्ष है तो मीडिया के कैमरों के सामने क्यों नहीं की गई.

कानून नाम की कोई चीज नहीं है. अगर कानून नाम की चीज होती तो विश्वविद्यालय का गेट नहीं खोला जाता और न इमारतों के ताले तोड़े जाते.
-अब्दुल्ला आजम खां, विधायक

ABOUT THE AUTHOR

...view details