रामपुर: जिले में चोरी और अवैध चाकू से जुड़े मामले में एक आरोपी शुक्रवार को कोर्ट में पेशी के दौरान चकमा देकर पुलिस कस्टडी से फरार हो गया. इस घटना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. फिलहाल कई घंटे उसको तलाशने के बाद फिर से उसे गिरफ्तार कर लिया गया.
रामपुर की कैमरी थाना पुलिस ने चोरी के मामले में आरोपी आरिफ उर्फ भूरा को गिरफ्तार किया था. पुलिस ने उसके कब्जे से चोरी की मोटर व एक अवैध चाकू बरामद करने का दावा किया है. थाने में एफआईआर दर्ज करने के बाद उसको कोर्ट में पेशी के लिए लाया जा रहा था. तभी वह रामपुर शहर के पास आकर पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया.
अभियुक्त के फरार होने की सूचना पर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. आला अधिकारी आनन-फानन घटनास्थल पर पहुंचे. इधर-उधर तलाशने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली रहे, लेकिन तलाश जारी रही. कई घंटे के बाद अभियुक्त पुलिस की गिरफ्त में आ गया. उसकी गिरफ्तारी के बाद पुलिस महकमे ने राहत की सांस ली.
यह भी पढ़ें-अमीन को बंधक बनाने के आरोप में 5 गिरफ्तार
अपर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संसार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त आरिफ उर्फ भूरा को मुंडिया कला थाना कैमरी से सदर न्यायालय में पेशी के लिए ले जा रहे थे तभी पुलिस को चकमा देकर वह फरार हो गया. घटना के दौरान ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के साथ अभियुक्त के खिलाफ एक अतिरिक्त मुकदमा दर्ज किया गया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप