रामपुर: जिले के शहजादनगर थाना क्षेत्र में कक्षा सात की छात्रा के साथ चाय में नशीला पदार्थ देकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. नाबालिग छात्रा के होश आने पर उससे जबरन निकाह करने की कोशिश की गई. मामले में एक महिला समेत चार लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. इसमें से दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
रामपुर: कक्षा 7 की छात्रा से दुषकर्म, महिला समेत चार पर एफआईआर - कक्षा 7 की छात्रा से बलत्कार
यूपी के रामपुर में एक नाबालिग लड़की से सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. इस मामले में चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.
कांसेप्ट इमेज.
इसे भी पढ़ें:-आप सांसद संजय सिंह बोले, दंगाइयों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई हो
एडिशनल एसपी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि, बरेली जनपद का एक लड़का है. वो थाना शहजाद नगर में अपनी बहन के यहां रहता है. गांव की एक लड़की ने उस लड़के पर और परिवार के 3 अन्य लोगों पर बहला-फुसलाकर ले जाने और दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. तहरीर के आधार पर थाना शहजादनगर में चार लोगों के खिलाफ मुकदमा लिख लिया गया है. कर पुलिस जांच में जुट गई है.