उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रामपुर: मंत्री सरदार बलदेव सिंह ने स्कूल का किया निरीक्षण, बच्चों संग खाया मिड डे मील - sardar baldev singh in rampur

उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले में यूपी के जल शक्ति विभाग के राज्यमंत्री सरदार बलदेव सिंह औलख स्कूल का निरीक्षण करने पहुंचे. उन्होंने बच्चों से पढ़ाई के बारे में बातचीत की और साथ बैठकर मिड डे मील भी खाया.

राज्यमंत्री सरदार बलदेव सिंह ने बच्चों संग खाया मिड डे मील.

By

Published : Nov 25, 2019, 2:30 PM IST

रामपुर: बीते कुछ दिन पहले जिले के पनवरीया गांव में स्थित प्राथमिक विद्यालय में दो मासूम बच्चों से टॉयलेट साफ कराए जाने का वीडियो वायरल हुआ था. इस घटना को लेकर प्रशासन में हड़कंप मच गया था. जिलाधिकारी आंजनेय कुमार ने इसकी जांच के लिए अपर जिलाधिकारी जेपी गुप्ता को प्राथमिक विद्यालय भेजा था और प्रधानाध्यापक को निलंबित कर दिया गया था. इस मामले की जानकारी होते ही राज्यमंत्री सरदार बलदेव सिंह औलख स्कूल का निरीक्षण करने पहुंचे.

राज्यमंत्री सरदार बलदेव सिंह ने बच्चों संग खाया मिड डे मील.
मंत्री सरदार बलदेव सिंह औलख ने स्कूल का किया निरीक्षण
  • जल शक्ति विभाग के राज्यमंत्री सरदार बलदेव सिंह प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण करने पहुंचे.
  • सरदार बलदेव सिंह ने स्कूल पहुंचकर विद्यालय के स्टाफ को चेक किया, जहां समस्त स्टाफ उपस्थित मिले.

इसे भी पढ़ें:- छात्रों से शौचालय सफाई का वीडियो वायरल होने पर बोले राज्यमंत्री, यह बहुत बड़ा अपराध

  • उन्होंने बारी-बारी से सभी कक्षाओं में जाकर बच्चों के शैक्षिक स्तर का निरीक्षण किया और बच्चों से किताब पढ़वाई.
  • बच्चों को मिलने वाले मिड डे मील की गुणवत्ता जांचने के लिए बच्चों के साथ जमीन पर बैठकर खाना भी खाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details