रामपुर: बीते कुछ दिन पहले जिले के पनवरीया गांव में स्थित प्राथमिक विद्यालय में दो मासूम बच्चों से टॉयलेट साफ कराए जाने का वीडियो वायरल हुआ था. इस घटना को लेकर प्रशासन में हड़कंप मच गया था. जिलाधिकारी आंजनेय कुमार ने इसकी जांच के लिए अपर जिलाधिकारी जेपी गुप्ता को प्राथमिक विद्यालय भेजा था और प्रधानाध्यापक को निलंबित कर दिया गया था. इस मामले की जानकारी होते ही राज्यमंत्री सरदार बलदेव सिंह औलख स्कूल का निरीक्षण करने पहुंचे.
- जल शक्ति विभाग के राज्यमंत्री सरदार बलदेव सिंह प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण करने पहुंचे.
- सरदार बलदेव सिंह ने स्कूल पहुंचकर विद्यालय के स्टाफ को चेक किया, जहां समस्त स्टाफ उपस्थित मिले.