रामपुर: उत्तर प्रदेश के राज्यमंत्री दानिश आजाद अंसारी शनिवार को रामपुर पहुंचे. जहां उन्होंने रामपुर पसमांदा समाज के एक कार्यक्रम को संबोधित किया. कार्यक्रम के दौरान पसमांदा समाज के लोगों ने राज्यमंत्री दानिश आजाद अंसारी का फूल मालाओं से स्वागत किया. मीडिया से बात करते हुए दानिश आजाद अंसारी ने आजम खान पर कटाक्ष करते हुए कहा कि आजम खान साहब का किला पहले ही ध्वस्त हो चुका है. यहां की आवाम ने लोकसभा के उपचुनाव में सीधा संदेश दे दिया है. रामपुर की आवाम को आजम खान ने अबतक ठगने का काम किया है.
आजम खान साहब का किला हो चुका है ध्वस्त, राज्यमंत्री दानिश अंसारी के तीखे बोल
रामपुर पहुंचे राज्यमंत्री दानिश आजाद अंसारी ने पसमांदा समाज के कार्यक्रम को संबोधित किया. जहां राज्यमंत्री ने कहा कि जनता सब जानती है. अब आजम खान का किला ध्वस्त हो चुका है. उन्होंने जनता को ठगने का काम किया है.
राज्यमंत्री ने कहा अभी लोकसभा का उपचुनाव हुआ था, जिसमें जनता ने भरोसा जताकर हमारे प्रत्याशी को जिता कर लोकसभा भेजा. इसी विश्वास के साथ हम विधानसभा का चुनाव भी जीतेंगे. दानिश आजाद अंसारी ने कहा आजम खान साहब का किला पहले ही ध्वस्त हो चुका है. यहां की आवाम ने लोकसभा के उपचुनाव में सीधा संदेश दे दिया है. अब इसके बाद कुछ पूछने की जरूरत ही नहीं है. जनता जान चुकी है कि रामपुर की आवाम को आजम खान साहब ने किस तरह से ठगने का काम किया है और हमेशा रामपुर को पीछे रखने का काम किया. तरक्की को रामपुर से कोसों दूर रखा, लेकिन अब रामपुर की आवाम तरक्की चाहती है. आवान तो पूरा विश्वास है कि योगी आदित्यनाथ जी की सरकार उनको तरक्की की ओर आगे बढ़ाएगी.
यह भी पढे़ं: रामपुर विधानसभा उपचुनाव, जानिए क्या बोले कायस्थ समाज के लोग