उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आजम खान साहब का किला हो चुका है ध्वस्त, राज्यमंत्री दानिश अंसारी के तीखे बोल

रामपुर पहुंचे राज्यमंत्री दानिश आजाद अंसारी ने पसमांदा समाज के कार्यक्रम को संबोधित किया. जहां राज्यमंत्री ने कहा कि जनता सब जानती है. अब आजम खान का किला ध्वस्त हो चुका है. उन्होंने जनता को ठगने का काम किया है.

etv bharat
राज्यमंत्री दानिश आजाद अंसारी

By

Published : Nov 27, 2022, 6:38 PM IST

रामपुर: उत्तर प्रदेश के राज्यमंत्री दानिश आजाद अंसारी शनिवार को रामपुर पहुंचे. जहां उन्होंने रामपुर पसमांदा समाज के एक कार्यक्रम को संबोधित किया. कार्यक्रम के दौरान पसमांदा समाज के लोगों ने राज्यमंत्री दानिश आजाद अंसारी का फूल मालाओं से स्वागत किया. मीडिया से बात करते हुए दानिश आजाद अंसारी ने आजम खान पर कटाक्ष करते हुए कहा कि आजम खान साहब का किला पहले ही ध्वस्त हो चुका है. यहां की आवाम ने लोकसभा के उपचुनाव में सीधा संदेश दे दिया है. रामपुर की आवाम को आजम खान ने अबतक ठगने का काम किया है.

राज्यमंत्री दानिश आजाद अंसारी मीडिया से बात करते हुए
उत्तर प्रदेश के राज्य मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने कहा उपचुनाव को लेकर माहौल पूरा भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में है. योगी आदित्यनाथ की सरकार में रामपुर तरक्की की ओर आगे बढ़े. खास तौर से अल्पसंख्यक समाज के लोगों के लिए हमारे उत्तर प्रदेश की सरकार ने अच्छी शिक्षा और बेहतर रोजगार के लिए काम किया है. इन तमाम चीजों ने जनता का हमारी सरकार के प्रति विश्वास बनाया है. इसी रामपुर की जनता के विश्वास के बल पर हम रामपुर का उपचुनाव जीतने का दावा कर रहे हैं.


राज्यमंत्री ने कहा अभी लोकसभा का उपचुनाव हुआ था, जिसमें जनता ने भरोसा जताकर हमारे प्रत्याशी को जिता कर लोकसभा भेजा. इसी विश्वास के साथ हम विधानसभा का चुनाव भी जीतेंगे. दानिश आजाद अंसारी ने कहा आजम खान साहब का किला पहले ही ध्वस्त हो चुका है. यहां की आवाम ने लोकसभा के उपचुनाव में सीधा संदेश दे दिया है. अब इसके बाद कुछ पूछने की जरूरत ही नहीं है. जनता जान चुकी है कि रामपुर की आवाम को आजम खान साहब ने किस तरह से ठगने का काम किया है और हमेशा रामपुर को पीछे रखने का काम किया. तरक्की को रामपुर से कोसों दूर रखा, लेकिन अब रामपुर की आवाम तरक्की चाहती है. आवान तो पूरा विश्वास है कि योगी आदित्यनाथ जी की सरकार उनको तरक्की की ओर आगे बढ़ाएगी.

यह भी पढे़ं: रामपुर विधानसभा उपचुनाव, जानिए क्या बोले कायस्थ समाज के लोग

ABOUT THE AUTHOR

...view details