रामपुर: जल संचय राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख ने 15 अगस्त के मौके पर गांधी समाधि पर झंडा फहराया. इस दौरान जिले के आला अधिकारी भी मौजूद थे. राज्यमंत्री ने लोगों से अपील की कि आज के दिन को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए धूमधाम से मनाएं. उन्होंने साथ-साथ लोगों से प्यार और भाईचारा बनाए रखने की अपील की.
रामपुर में राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख ने फहराया झंडा - राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख
यूपी सरकार में राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख ने रामपुर में गांधी समाधि स्थल पर झंडा फहराया. उन्होंने इस दौरान अमर शहीदों को याद किया. इस बार कोविड-19 के प्रकोप को देखते हुए कोविड की गाइडलाइन के हिसाब से ही यह आजादी का दिन मनाया गया.
इस बार कोविड-19 के प्रकोप को देखते हुए कोविड की गाइडलाइन के हिसाब से ही आजादी का दिन मनाया गया. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा है और मास्क भी लगाया जा रहा है. यूपी के रामपुर की ऐतिहासिक गांधी समाधि पर राज्यमन्त्री बलदेव सिंह औलख ने ध्वजारोहण किया. इस कार्यक्रम में रामपुर के जिलाधिकारी आंजनेय कुमार, पुलिस अधीक्षक शगुन गौतम सहित जिले के सभी अधिकारी मौजूद थे.
राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. उसके बाद राज्य मंत्री ने गांधी समाधि पर पुष्प अर्पित किये और उसके बाद उन्होंने ध्वजारोहण किया. वहीं राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख ने अपने संबोधन में देशवासियों को 15 अगस्त की बधाई दी. उन्होंने कहा कि 74वें स्वतंत्रता दिवस पर मैं उन शहीदों को नमन करते हुए उनको श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं, जिन्होंने 200 साल अंग्रेजों के राज करने के बाद अपनी आहुतियां, अपने परिवार की आहुतियां दीं. जिन महापुरुषों ने इस देश को आजाद कराने के लिए हंसते-हंसते फांसी के फन्दों को चूमा है.