उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रामपुर: उपचुनाव की तैयारियों के लिए कार्यकर्ताओं से मिलने पहुंचे राज्य मंत्री

रामपुर उपचुनाव की तैयारियों को लेकर आज राज्यमंत्री महेश गुप्ता जिले में पहुंचे. उन्होंने यहां कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. इसके साथ ही सरकार द्वारा किए जा रहे कामों को गिनाया. उन्होंने बताया कि वे यहां उपचुनाव की तैयारियों के लिए आए रहैं.

etv bharat
राज्यमंत्री महेश गुप्ता.

By

Published : Sep 22, 2020, 8:14 PM IST

रामपुर: उत्तर प्रदेश में 8 सीटों पर उपचुनाव होना है. इसमें एक सीट रामपुर की है. इन 8 सीटों के उपचुनाव का बिगुल जल्द ही सरकार द्वारा ऐलान करके बजने वाला है. इससे पहले सभी राजनीतिक पार्टियां सक्रिय हो गई हैं. आज नगर विकास राज्य मंत्री महेश गुप्ता जो उपचुनाव प्रभारी भी हैं, वे रामपुर गेस्ट हॉउस पहुंचे. गेस्ट हॉउस में उनका भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया.

गेस्ट हॉउस में उन्होंने मीडिया से बात की और उसके बाद वे सीधे स्वार निकल गए. जहां उपचुनाव होना है. वहां पर बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे. उसके बाद भाजपा के पदाधिकारी संग मीटिंग करेंगे. यह तय होगा कि प्रत्याशी कौन होगा. किस तरह से वह इस उपचुनाव में स्वार टांडा सीट पर अपना परचम लहरा पाएंगे.

मंत्री महेश गुप्ता ने से इस उपचुनाव के बारे में मीडिया से बात की. उन्होंने बताया कि प्रत्याशी का चयन तो हमारे संगठन में नेतृत्व करेगा. हम तो आगे की रणनीति बनाने आए हैं कि कैसे हर हालत में हम यह सीट जीतें. आज हमारे सेक्टर अध्यक्ष, सेक्टर प्रभारी, सेक्टर संयोजक, मंडल अध्यक्ष, मंडल प्रभारी हैं. हमारे जिले के जो पदाधिकारी हैं. उनके साथ बैठकर इसकी रणनीति तैयार की जाएगी.

नगर पालिका के सफाई कर्मियों के वेतन को लेकर राज्यमंत्री महेश गुप्ता ने कहा कि कुछ समस्याएं आई हैं. उन्होंने कोरोना काल में इंतजाम को लेकर कहा कि सीएम योगी ने कोरोना काल में लोगों को खाना पहुंचाया. 1000 रुपये श्रमिकों के खाते में पहुंचाए. इस दौरान वह अपने पिताजी के अंतिम संस्कार में नहीं गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details