उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सस्ती लोकप्रियता के लिए आजम खां कर रहे गलत बयानबाजी: चौधरी भूपेंद्र सिंह - रामपुर उपचुनाव

कैबिनेट मंत्री चौधरी भूपेंद्र सिंह भाजपा प्रत्याशी घनश्याम सिंह लोधी के समर्थन में रामपुर पहुंचे. उन्होंने कहा कि योगी जी के नेतृत्व में रामपुर लोकसभा उपचुनाव बड़ी जीत से जीतेंगे. उन्होंने सपा नेता आजम खां पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि धर्म और आस्था वाले केंद्रों पर टिप्पणी नहीं करनी चाहिए.

मंत्री चौधरी भूपेंद्र सिंह
मंत्री चौधरी भूपेंद्र सिंह

By

Published : Jun 15, 2022, 9:56 AM IST

रामपुर:कैबिनेट मंत्री चौधरी भूपेंद्र सिंह मंगलवार देर रात भाजपा प्रत्याशी घनश्याम सिंह लोधी के कार्यालय पहुंचे. उन्होंने उपचुनाव को लेकर समीक्षा बैठक की. किस तरह से उपचुनाव में भारी बहुमत के साथ जीत दर्ज की जाए इस पर चौधरी भूपेंद्र सिंह ने चर्चा की और दिशा-निर्देश भी दिए. उन्होंने कहा कि किसी भी धर्म पर टिप्पणी करना गलत है. भूपेंद्र सिंह ने सपा नेता आजम खां पर पलटवार करते हुए कहा कि वे सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए गलत बयानबाजी कर रहे हैं.

जनपद में लोकसभा का उपचुनाव होना है, इसको लेकर भाजपा और सपा चुनाव के मैदान में हैं. भारतीय जनता पार्टी से घनश्याम सिंह लोधी प्रत्याशी हैं तो समाजवादी पार्टी से आसिम राजा प्रत्याशी हैं. दोनों ही पार्टियां जीत दर्ज करने के लिए जीतोड़ मेहनत कर रही हैं. लोगों का वोट हासिल करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही हैं. कैबिनेट मंत्री चौधरी भूपेंद्र सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि रामपुर लोकसभा के उपचुनाव में जो कार्यकर्ताओं की टीम है उनके साथ बैठक हुई. भूपेंद्र सिंह ने कहा भारतीय जनता पार्टी अपने कार्यकर्ताओं की सक्रियता की वजह से ही चुनाव लड़ती है. सभी कार्यकर्ता जिनको जो काम दिया है वह अपने क्षेत्रों में कर रहे हैं. भूपेंद्र सिंह ने कहा कि योगी जी के नेतृत्व में रामपुर की सीट भारी बहुमत के साथ जीतेंगे.

मीडिया से बात करते मंत्री चौधरी भूपेंद्र सिंह

यह भी पढ़ें:महंत राजू दास ने आदित्य ठाकरे को 'कालनेमि' बताया, बोले- घड़ियाली आंसू बहाने अयोध्या आ रहे हैं

आजम खां के दिए गए बयान कि उन्होंने कभी किसी देवी-देवता का अपमान नहीं किया इस पर चौधरी भूपेंद्र सिंह ने कहा कि उनका व्यक्तिगत मत यह है कि किसी भी धर्म और आस्था वाले केंद्रों पर टिप्पणी नहीं करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि जेल मैनुअल के हिसाब से आजम खां को जेल में सुविधाएं दी गई थीं. बीमार होने पर उन्हें बेहतर उपचार उपलब्ध कराया गया. उन्होंने कहा कि आजम खां का आरोप गलत है. यह उनका सस्ती लोकप्रियता हासिल करने का बहाना है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप


ABOUT THE AUTHOR

...view details