उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रामपुर में कैबिनेट मंत्री भूपेंद्र सिंह चौधरी ने घर-घर जाकर किया जनसंपर्क - Minister Bhupendra Singh Chaudhary

रामपुर में कैबिनेट मंत्री भूपेंद्र सिंह चौधरी घर-घर जाकर जनसंपर्क किया और लोगों से बात की. इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही है. गरीब कल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी लोगों को बताया.

etv bharat
कैबिनेट मंत्री भूपेंद्र सिंह चौधरी

By

Published : Jul 14, 2022, 7:15 PM IST

रामपुरः पंचायती राज के कैबिनेट मंत्री भूपेंद्र सिंह चौधरी ने गुरुवार को रामपुर पहुंचे. यहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. उन्होंने जिले के कई मोहल्लों में घर-घर जाकर जनसंपर्क किया और लोगों से बात की. साथ ही केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही है गरीब कल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी बताया. इस दौरान मंत्री भूपेंद्र सिंह के साथ पैक्स फेड के चेयरमैन सूर्य प्रकाश पाल सहित कई भाजपा नेता मौजूद रहे. सभी लोग आम जनता के बीच पहुंचे और सरकार का गुणगान किया.

कैबिनेट मंत्री भूपेंद्र सिंह चौधरी
मीडिया से बात करते हुए कैबिनेट मंत्री भूपेंद्र सिंह चौधरी ने कहा कि पार्टी का जनसंपर्क का कार्यक्रम है. आज रामपुर विधानसभा क्षेत्र में हम लोग घर-घर जाकर प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार द्वारा किए गए कार्यों की जनता के बीच जाकर चर्चा कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जनता के विकास के लिए जो सरकारी योजनाएं हैं, उस पर भी चर्चा कर रहे हैं.

पढ़ेंः ट्रांसफर में गड़बड़ियों पर जांच कमेटियां आज देंगी रिपोर्ट, सीएम योगी लेंगे बड़ा एक्शन

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (प्रसपा) अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव के नगर निकाय चुनाव को लेकर दिए गए बयान पर मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा वे राजनीतिक दल हैं और सबको अधिकार है अपनी विचारधारा के आधार पर जनता के बीच में अपनी बात कहने का और हम उनका स्वागत करते हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details