रामपुर: भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत के दिये गए बयान पर रविवार को कटाक्ष करते हुए कृषि राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख ने कहा कि भाजपा कभी बेईमानी में विश्वास नहीं रखती है. 2014 में प्रधानमंत्री के नेतृत्व में पूर्ण बहुमत मिला था, 2017 में योगी जी के नेतृत्व में पूर्ण बहुमत मिला. 2019 में मोदी के नेतृत्व में फिर से एक बार सरकार का गठन हुआ है. 2022 में योगी की सरकार बनी. अगर बेईमानी होती तो दूसरे स्टेट पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनी होती राजस्थान में कांग्रेस की सरकार बनी. मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी थी. भाजपा ने कभी कोई बेईमानी नहीं की है.
उन्होंने कहा कि जिसकी मानसिकता में बेईमानी रहती है, वह इसी तरह की सोचते हैं. भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में ईमानदारी का चुनाव होता है. हम लोग कार्यकर्ताओं की मेहनत और जनता का विश्वास जीतकर चुनाव जीतते हैं.