उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राज्यमंत्री बलदेव सिंह ओलख के एक और सफेद झूठ की जनता ने खोली पोल ! - राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख का बयान

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख की चीनी मिल पर गन्ना मुल्य के भुगतान को लेकर किए गए दावों की लोगों ने पोल खोल दी है. रामपुर जिले के विधानसभा बिलासपुर से विधायक व राज्यमंत्री ने दावा किया था कि रूद्र विलास चीनी मिल पर किसानों के गन्ने का भुगतान कर दिया गया है, लेकिन यहां के लोगों का कहना है कि अभी करीब 5 करोड़ रुपए बकाए हैं.

राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख
राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख

By

Published : Sep 22, 2021, 10:50 PM IST

रामपुर :उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख के दावों की पोल खुल गई है. राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख ने मीडिया के सामने ये दावा किया कि हंड्रेड परसेंट (100%) रूद्र विलास चीनी मिल पर किसानों के गन्ने का भुगतान कर दिया गया है. इस बारे में जब क्षेत्र की जनता से पूछा गया, तो उन्होंने इसको सिरे से नकार दिया. लोगों का कहना था कि राज्य मंत्री झूठ बोलते हैं. अभी करोड़ों रुपए चीनी मिल पर बकाया है, जो किसान को नहीं मिला है. वहीं किसान चीनी मिल के चक्कर काट रहे हैं.

उत्तर प्रदेश के जल संचय राज्य मंत्री बलदेव सिंह ओलख ने ये दोबारा सफेद झूठ बोला है. इससे पहले उन्होंने अन्न वितरण के दौरान कहा था, हम उत्तर प्रदेश में 80 हजार करोड़ लोगों को राशन बाटेंगे. और अब राज्यमंत्री बलदेव सिंह ओलख ने किसानों के गन्ने के भुगतान का सफेद झूठ बोला है.

राज्यमंत्री बलदेव सिंह ओलख के बयान की जनता ने खोली पोलजवाब

राज्यमंत्री बलदेव सिंह ओलख जो विधानसभा बिलासपुर से विधायक चुने गए, उसके बाद राज्यमंत्री बने. बलदेव सिंह औलख की बिलासपुर विधानसभा कर्मभूमि और जन्मभूमि दोनों है. रामपुर जल संचय राज्य मंत्री बलदेव सिंह ने मीडिया से बात करते हुए ये दावा किया था कि बिलासपुर तहसील में स्थित रूद्र विलास चीनी मिल ने किसानों का हंड्रेड परसेंट (100%) गन्ने का भुगतान कर दिया है. उन्होंने कहा था कि किसान खुश हैं और वे अपनी दूसरी फसल लगा रहे हैं. इस पर हमने जब बिलासपुर तहसील के किसानों से बात की तो उन्होंने राज्यमंत्री बलदेव सिंह की बात को सिरे से नकार दिया. उन्होंने कहा कि करोड़ों रुपए अभी भी रूद्र बिलास चीनी मिल पर किसानों का बकाया है.

वहीं तहसील बिलासपुर के किसान दुर्लभ सिंह से बात की गई, तो उन्होंने बताया उनके चहेते कुछ किसान होंगे, जिनको उन्होंने भुगतान दिलवा दिया होगा. लेकिन आज की ताजा जानकारी तक रूद्र बिलास चीनी मिल पर लगभग किसानों का ₹ 5 करोड़ रुपये बकाया है. एक दूसरे किसान हनीफ वारसी से हमने बात की, तो उन्होंने बताया कि सफेद हाथी कहकर कहते हैं कि लोग झूठ बोलते हैं. हनीफ वारसी ने कहा- पूरे उत्तर प्रदेश में लगभग हजारों करोड़ रुपए का गन्ने का भुगतान किसानों का बकाया है. रूद्र विलास चीनी मिल पर भी किसानों का अधिक बकाया है. अब राज्य के मंत्री हैं अब झूठ बोलेंगे तो उनका कोई क्या करेगा.


इसे भी पढ़ें-कांग्रेस में जो कर रहे थे उम्मीदवारी की तैयारी, मिली नई जिम्मेदारी तो बढ़ी परेशानी


एक व्यक्ति तीसरे सलीम से बात की गई तो उन्होंने बताया- रोजाना लिख-लिखकर दे रहे हैं कि हजारों किसान का बकाया है. मंत्री जी ने किसको भुगतान किया ? मंत्री जी ने किन किसानों का भुगतान कराया है ? सलीम ने कहा- थोड़े बहुत किसानों का भुगतान हुआ है, वह भी फरवरी मार्च तक का हुआ है. रूद्र विलासपुर चीनी मिल पर तो किसानों का करोड़ों रुपए के गन्ने का मूल्य बकाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details