रामपुर: रामपुर में एक युवक ने शादी के कार्ड के जरिए सरकार से वरिष्ठ सपा नेता व सांसद आजम खान की रिहाई की मांग की है. दरअसल, रामपुर के सांसद आजम खान अपने बेटे अब्दुल्लाह आजम के साथ कई मामलों में पिछले 20 महीनों से सीतापुर की जेल की सलाखों के पीछे हैं. इधर, उन पर रामपुर की कोर्ट में बड़ी तेजी के साथ अदालती कार्रवाई जारी है.
बावजूद इसके जैसे-जैसे यूपी चुनाव का समय नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे सांसद आजम खान व उनके पुत्र की रिहाई के लिए पार्टी समर्थक अपने-अपने अंदाज में मांग करते चले आ रहे हैं. इसी क्रम में रामपुर निवासी एक युवक ने अपनी शादी का कार्ड लाल और हरे रंग में छपवाया और इस पर मुलायम सिंह यादव, अखिलेश यादव, आजम खान और अब्दुल्लाह आजम की तस्वीरें भी छपवाई है. कार्ड के जरिए आजम खान व उनके बेटे की रिहाई की मांग भी की गई है.
रामपुर जनपद के सिविल लाइंस क्षेत्र अंतर्गत शिव विहार निवासी वैभव यादव की शादी 15 अक्टूबर को उत्तराखंड के कोटद्वार में होनी है, जिसको लेकर उसके घर में तैयारियां जोरों पर है. शादी में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को लेकर रिश्तेदारों के साथ-साथ लोगों को भी शादी के कार्ड के जरिए निमंत्रण दिए जा रहे हैं.
लेकिन इस निमंत्रण कार्ड की खास बात यह है कि इस पर जहां आजम खान व उनके बेटे अब्दुल्लाह आजम की रिहाई की मांग की गई है, वहीं समाजवादी पार्टी के हक में वोट डाले जाने की भी अपील की गई है. लाल और हरे रंग के इस शादी कार्ड में मुलायम सिंह यादव, अखिलेश यादव के अलावा आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्लाह आजम की तस्वीरें छपाई गई हैं.
वैभव की शादी का कार्ड इस समय रामपुर के सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है. हालांकि, यह बात अलग है कि उनकी शादी के कार्ड में आजम खान और उनके बेटे की रिहाई की अपील किस हद तक मानी जाएगी यह सवाल अब तक बना हुआ है.