रामपुर: आरडीए में खुले आम हो रही धांधली के विरोध में व्यापारियों ने मोर्चा खोल दिया. शनिवार को उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के राष्टीय अध्यक्ष व्यापारियों के साथ राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख से मिले. इस दौरान उन्होंने रामपुर विकास प्राधिकरण यानी (आरडीए) के खिलाफ एक ज्ञापन दिया. व्यापारियों का आरोप था आरडीए खुले आम लोगों से मकान बनाने के नाम पर मोटी रिश्वत ले रहा है.
आरडीए के खिलाफ व्यापारियों ने खोला मोर्चा
- रामपुर विकास प्राधिकरण (आरडीए) के खिलाफ व्यापारियों ने खोला मोर्चा.
- व्यापारियों का आरोप है कि आरडीए खुले आम लोगों से मकान बनाने के नाम पर मोटी रिश्वत ले रहा है.
- आरोप है कि अगर कोई अपना 50 गज में भी मकान बना रहा तो उसको भी आरडीए परेशान कर रहा है.
- आरडीए की इस हरकत से त्रस्त व्यापारियों ने राज्य मंत्री बलदेव सिंह को एक ज्ञापन सौंपा.