रामपुर: जिले के गंज थाना क्षेत्र से आत्महत्या का एक मामला सामने आया है, जिसमें मानसिक विक्षिप्त युवक ने धारदार हथियार से खुद का गला काटकर आत्महत्या कर ली. मृतक के परिजनों ने बताया कि युवक मानसिक विक्षिप्त था और लॉकडाउन के बाद से बहुत डरा हुआ था. अजीबोगरीब बातें करता था और फिर उसने खुद का गला काटकर आत्महत्या कर ली. वहीं पुलिस इस मामले में विवेचना कर रही है और तथ्यों को जुटाने में लगी है.
बहनोई के घर रहता था युवक
मृतक फैजल के बहनोई वाजिद अली ने बताया लॉकडाउन के बाद फैजल उनके घर आ गया था. उसका दिमागी संतुलन ठीक नहीं था. जब वह घर से बाहर राशन लेने गया था. फैजल ने किसी धारदार हथियार से अपनी गर्दन काट ली. फैजल अकेले नीचे था. बाकी परिजन छत पर थे. जब उसे घटना की सूचना मिली तो, वह घर पहुंचा और पुलिस को सूचना दी. फैजल के बहनोई ने बताया वह लॉकडाउन के बाद से डरा हुआ था. उसका दिमागी संतुलन भी ठीक नहीं था, जिसके कारण उसने आत्महत्या कर ली.