रामपुर:जिले में आजम खां के विरोध में मौलाना ने आजम खां पर 50 हजार का इनाम रखा है. मौलाना ने ऐलान करते हुए कहा कि आजम खां का पता बताने वाले को 25 हजार और पकड़ने वाली पुलिस टीम को 25 हजार का इनाम उनकी तरफ से दिया जाएगा. इनाम की घोषणा से सपा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों में काफी आक्रोश है.
रामपुर: मौलाना ने आजम खां पर रखा 50 हजार का इनाम - यूपी की खबरें
उत्तर प्रदेश के रामपुर में एक मौलाना ने आजम खां के द्वारा प्रताड़ित होने पर 50 हजार का इनाम का ऐलान किया है. मौलाना ने घोषणा की है कि उनकी तरफ से आजम खां का पता बताने वाले को 25 हजार और पकड़ने वाली पुलिस टीम को 25 हजार का इनाम दिया जाएगा.
आजम खां पर 50 हजार का इनाम.
क्या है पूरा मामला
- सपा सरकार रहते आजम खां ने रामपुर के मोहल्ला मदरसा कोहना निवासी मौलाना बाबू खान का रमजान महीने में मदरसा ढहा दिया था.
- मौलाना ने तब इसका विरोध किया था तो उनको और उनके पूरे परिवार को आजम खां ने जेल में डाल दिया था.
- उन्होंने कहा कि जेल में उन्हें बहुत प्रताड़ित किया जाता था.
- मौलाना ने कहा इसलिए आजम खां पर इनाम रखा है कि क्योंकि आज तक देश के किसी भी सांसद पर इतने मुकदमे दर्ज नहीं हुए हैं. इन पर अब तक 87 मुकदमे दर्ज हो चुके हैं.
- उन्होंने खुलेआम ऐलान किया कि आजम खां का पता बताने वाले को 25 हजार और पकड़ने वाली पुलिस टीम को भी 25 हजार का इनाम उनकी तरफ से दिया जाएगा.