रामपुर:सैफनी थाना क्षेत्र में मंगलवार को विवाहित महिला का शव घर के कमरे में लटका हुआ मिला. मामले की जानकारी मिलते ही सीओ शाहबाद और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची. सीओ के मुताबिक विवाहिता की हत्या लटकने से हुई है. फिलहाल पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.
रामपुर के थाना सैफनी के गांव नया ललवारा निवासी रामकिशोर की पत्नी आशा का शव कमरे में लटका हुआ मिला. परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद सैफनी की पुलिस और सीओ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा. ग्रामीणों और मृतक महिला के परिजनों का आरोप है कि आशा को दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाता था. दहेज के लालच में ही आशा की हत्या की गई है.