रामपुर:जिले के कोतवाली टांडा क्षेत्र में एक विवाहिता और उसकी 3 माह की बच्ची की जलने से मौत हो गई. मृतका के परिजनों का आरोप है कि विवाहिता के ससुराल वाले दहेज की मांग को लेकर कई दिनों से प्रताड़ित किया करते थे, जिसकी वजह बुधवार को दोनों मां बेटी को जलाकर मार दिया.
विवाहिता और मासूम की जलने से मौत हो गई. इसे भी पढ़ें :- रामपुर में 6 साल की मासूम से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार
मां और बेटी की जलने से मौत
- मामला कस्बे के टांडा क्षेत्र के मोहल्ला हाजीपुरा का है.
- शबनम का निकाह 2015 में हाजीपुर निवासी मुल्ला कासिम से हुआ था.
- ससुराल वालों के दहेज के मांग के कारण शबनम अपने 3 माह के बेटी संग मायके रहा करती थी.
- परिवार में चल रहे विवाद के कारण शबनम 11 दिनों बाद मंगलवार रात अपने ससुराल गई.
- शबनम के परिजनों का आरोप है कि शबनम और उसकी बच्ची को ससुराल वालों ने जला दिया.
- शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
शबनम की शादी 4 साल पहले हुई थी. अभी उसका 3 साल का बेटा और 3 माह की बेटी भी है. ससुराल वाले कम दहेज को लेकर शबनम को हमेशा प्रताड़ित किया करते थे और कल 11 दिन बाद वो मायके से ससुराल गई थी. रात को मेरी बहन अपने ससुराल गई थी और सुबह उन लोगों ने उसकी और उसकी बेटी को जलाकर मार दिया.
-मुहम्मद जावेद, मृतका का भाई
एसपी अजयपाल शर्मा परिजनों की तहरीर पर दहेज हत्या का मामला दर्ज किया गया है. उनका आरोप है कि ससुराल वालों ने विवाहिता की और उसकी 3 माह की बच्ची को जलाकर मार दिया है. अभी मामले की जांच की जा रही है. आरोपियों की जल्द ही गिरफ्तारी की जायेगी. शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है. यह मामला आपसी विवाद और दहेज का लगता है.