उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सड़क विवाद में भाई ने मारी भाई को गोली, हालत नाजुक - man shot brother in road dispute

रामपुर जिले में सड़क को लेकर हुए विवाद में भाई ने भाई को गोली मार दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाकर जांच में जुटी है.

परिजन.
परिजन.

By

Published : Jan 6, 2022, 5:26 PM IST

रामपुर:उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले में सड़क को लेकर हुए विवाद में भाई ने भाई को गोली मार दी. थाना अजीम नगर के नगलिया आकिल गांव में जाहिद का अपने चचेरे भाई शाकिब से रास्ते को लेकर कुछ विवाद चल रहा था. विवाद इतना बढ़ा कि सुबह आपस में दोनों पक्षों में पहले लाठी-डंडे चले. इसके बाद शाकिब ने अपने चचेरे भाई जाहिद को गोली मार दी और मौके से फरार हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल जाहिद को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया और पीड़ित परिवार से पूछताछ की.

घायल जाहिद ने बताया कि उसका रास्ते को लेकर विवाद चल रहा था जिस पर विपक्ष के लोग आकर लाठी-डंडों से हमला बोल दिया और गोली मार दी. जाहिद ने आरोप लगाया कि मामले को लेकर 2 घंटे से थाने के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन पुलिस कोई मदद नहीं कर रही है.

जिला अस्पताल के डॉक्टर राजेश कुमार ने बताया कि जाहिद नाम के व्यक्ति को अस्पताल में लाया गया है. उसकी कमर में मल्टीपल निशान है और उसे भर्ती किया गया है. जिसका इलाज चल रहा है.

इसे भी पढे़ं-मेरठ: जमीन के लिए बड़े भाई ने की छोटे भाई की हत्या, आरोपी फरार

ABOUT THE AUTHOR

...view details