रामपुर: जिले में एक व्यक्ति ने ससुराल पक्ष के लोगों से तंग आकर के आत्महत्या कर ली. व्यक्ति ने पहले एक वीडियो बनाया, जिसमें उसने ससुराल पक्ष के कई लोगों पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया. इसके बाद शख्स ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली.
मृतक का वीडियो वायरल होने के बाद मृतक की भांजी की ओर से थाना गंज में तीन नामजद लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है. एएसपी अरुण कुमार सिंह के अनुसार ससुराल पक्ष के लोगों पर अभियोग पंजीकृत कर लिया है.
मृतक का आरोप था कि ससुराल पक्ष के लोग उससे उसकी जायदाद घर अपने नाम कराने को कहते थे, जिसको लेकर उसने यह आत्मघाती कदम उठाया और अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली.
थाना गंज में एक व्यक्ति ने आत्महत्या की, लेकिन आत्महत्या से पहले उसने एक वीडियो बनाया था, जिसमें उसने अपने ससुरालियों पर आरोप लगाया है. जिससे लग रहा है, यह सुसाइड का मामला है. इस नाते पुलिस ने अभियोग दर्ज कर लिया है. शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है, विवेचना जारी है. अति शीघ्र न्यायालय में रिपोर्ट पेश की जाएगी.
-अरुण कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक