रामपुर:जिले में पिछले 24 घंटे के अंदर 3 हत्याओं से पुलिस की नींद उड़ गई है. बुधवार को एक युवक का शव फांसी पर लटका हुआ मिला, जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया. सूचना के मुताबिक मौत का कारण पति-पत्नी का आपसी विवाद बताया जा रहा है.
रामपुर: युवक का फांसी के फंदे पर लटका मिला शव - फंदे पर मिला युवक का शव
उत्तर प्रदेश के रामपुर में एक युवक का शव फंदे पर लटका हुआ मिला. मौके पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाने के बाद जांच में जुटी है.
सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पहुंची और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया. मृतक युवक का और उसकी पत्नी का आपस में काफी विवाद था और अक्सर वे एक दूसरे से लड़ाई-झगड़े करते रहते थे. पत्नी के मुताबिक इसी वजह से उसके पति ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है.
जिले के थाना गंज क्षेत्र के सेजनी में ओवैस अपनी पत्नी के साथ रहता था. इन दोनों का विवाह लगभग 4 साल पहले हुआ था. यह दोनों पति-पत्नी अलग एक मकान में अकेले रहते थे और इनका आपस में काफी विवाद भी रहता था. रोजाना दोनों में किसी न किसी बात पर झगड़ा होता रहता था. बुधवार को जब ओवैस की पत्नी अपनी मां के घर गई तब ओवैस घर पर अकेला था. इसके बाद किसी ने ओवैस की पत्नी को ओवैस का शव फन्दे पर लटका होने की सूचना दी. पत्नी घर आई तो ओवैस का शव फन्दे पर लटका हुआ मिला. हालांकि ओवैस ने आत्महत्या की या उसकी किसी ने हत्या की यह अभी पता नहीं चल सका है.
वहीं इस मामले पर अपर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने बताया किशव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की विधिक कार्यवाही की जाएगी.