उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पिता की हत्या कर भाग रहा बेटा भी सड़क हादसे का शिकार, मौत - etv bharat news

जनपद रामपुर कोतवाली शाहबाद क्षेत्र के मजरा भगवंतपुर में एक बेटे ने पिता की हत्या कर दी. उसके बाद हत्या कर भाग रहे बेटे को भी अज्ञात वाहन ने कुचल दिया. इस मामले में पुलिस ने दोनों शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है.

पिता की हत्या कर भाग रहा बेटा भी सड़क हादसे का शिकार
पिता की हत्या कर भाग रहा बेटा भी सड़क हादसे का शिकार

By

Published : Dec 6, 2021, 1:29 PM IST

रामपुर: कोतवाली शाहबाद में कलयुगी बेटे ने होमगार्ड पिता को मौत के घाट उतार कर अज्ञात वाहन के सामने कूदकर की आत्महत्या. पुलिस ने दोनों शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा दिया. बताया जा रहा है कि पिता एक बेटे के साथ रहता था और उसी को अपनी तनख्वाह देता था, इसी से नाराज दूसरे बेटे ने अपने पिता को मौत के घाट उतारा है. दो मौतों के बाद घर में परिजनों में गम का माहौल है.



जानकारी के अनुसार जनपद रामपुर कोतवाली शाहाबाद के मजरा भगवंतपुर निवासी बुद्धसेन जो पुलिस में होमगार्ड की नौकरी करता था. उसके तीन बेटे हैं वह अपने एक बेटे के साथ रहता था और सारी कमाई भी उसी बेटे को देता था, इसी से नाराज बुद्धसेन के एक बेटे नेकपाल ने देर रात लोहे की रॉड से वार कर अपने पिता बुद्धसेन को मौत के घाट उतार दिया.

पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल

वहीं इस मामले पर पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल ने बताया कि आज सुबह 4:30 बजे ओम प्रकाश द्वारा पुलिस को सूचना दी गई कि उसके पिता के सर पर किसी ने वार कर मौत के घाट उतार दिया है. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पहुंची वहां पर आसपास लोगों से पूछताछ की तो पता चला कि एक साल पहले बुद्धसेन जो पुलिस में होमगार्ड था, उसने बंटवारा किया था उसके तीन बेटे थे उसका एक बेटा नेकपाल इस बंटवारे से खुश नहीं था. इसी वजह से उसने अपने पिता की हत्या कर दी.

इस मामले पर पुलिस ने तत्काल 302 का मामला दर्ज किया उसके बाद नेकपाल को तलाश किया तो आसपास तलाश करने पर नेकपाल का शव एक रोड किनारे पड़ा मिला. शव को देखकर ऐसा लगता था कि किसी वाहन से उसका एक्सीडेंट हुआ है, या नेकपाल ने खुद आत्महत्या की है. दोनों शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।



ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details