रामपुर: जिले में पति-पत्नी के बीच कहासुनी इतनी बढ़ी कि पहले शख्स ने अपनी पत्नी को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया. इसके बाद खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत घटनास्थल पहुंची और दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया.
जानकारी देते अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. संसार सिंह जनपद रामपुर के कोतवाली बिलासपुर क्षेत्र के भैंसिया ज्वालापुर गांव में हुई इस वारदात से सनसनी फैल गई. यहां पति का पत्नी से किसी घरेलू बात को लेकर विवाद हुआ. कहासुनी इतनी बढ़ गयी कि पति ने पत्नी को अवैध तमंचे से गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया. कोतवाली बिलासपुर क्षेत्र के चंदेला गांव निवासी जसवंत सिंह की शादी भैंसिया ज्वालापुर के कर्मजीत कौर के साथ 9 महीने पहले हुई थी.
ये भी पढ़ें- सिगरेट नहीं लाना पड़ा महंगा, दबंगों ने दो बच्चों के पिता को मौत के घाट उतारा
जसवंत सिंह और कर्मजीत कौर दोनों की यह दूसरी शादी थी. करमजीत कौर का पहले पति से एक 10 साल का बेटा है. इस बेटे को लेकर जसवंत सिंह का करमजीत कौर के साथ आए दिन विवाद होता था. जसवंत सिंह अपनी पत्नी करमजीत कौर के पहले पति के बेटे को साथ रखना नहीं चाहता था. इसी बात पर दोनों के बीच रोज कहासुनी होती थी. शनिवार को दोनों के बीच इस बात को लेकर फिर कहासुनी हुई. विवाद इतना बढ़ा कि जसवंत सिंह ने पहले पत्नी करमजीत कौर की गोली मारकर हत्या कर दी. इसके बाद खुद को गोली मारकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली.
इस मामले पर अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. संसार सिंह ने ईटीवी भारत को बताया कि शनिवार को करीब 4.30 बजे जसवंत सिंह भैंसिया ज्वालापुर अपनी ससुराल पहुंचा था. अपनी पत्नी से उसका झगड़ा हो गया. जसवंत ने पहले पत्नी की हत्या की और फिर गांव में 50 मीटर दूर जाकर खुद को भी गोली मार ली. उसकी मौके पर मौत हो गई. दोनों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए.