रामपुर: जन सुरक्षा और शान्ति व्यवस्था बनाये रखने को लेकर एडीजी लखनऊ जोन और नोडल अधिकारी रामपुर ने भारी पुलिस बल के साथ शहर में पैदल फ्लैग मार्च किया.
शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर एडीजी ने किया फ्लैग मार्च. अपर पुलिस महानिदेशक रामकुमार ने जन सुरक्षा और शांति व्यवस्था बनाये रखने को लेकर पुलिस अधीक्षक सन्तोष मिश्रा, एएसपी रामपुर और भारी पुलिस बल के साथ पुलिस लाइन से लेकर शहर के बाजारों और मुख्य मार्गों पर पैदल फ्लैग मार्च किया.
इसे भी पढ़ें-रामपुर से सीतापुर जेल भेजे गए आजम खां, 2 मार्च तक पुलिस हिरासत में
वहीं अपर पुलिस महानिदेशक रामकुमार ने कहा कि शुक्रवार को जुमे का दिन है. इसको लेकर पुलिस फोर्स के साथ लोगों में सुरक्षा भावना बनाए रखने के लिए आबादी वाले क्षेत्रों और बाजारों में पैदल फ्लैग मार्च किया. ताकि लोगों में सुरक्षा भावना बनी रहे और पुलिस फोर्स की मौजूदगी की भी जानकारी रहे.