रामपुर: लखनऊ एसटीएफ और पुलिस ने बरामद की 25 हजार लीटर अवैध एल्कोहल - illegal alcohol caught in rampur
रामपुर जिले में लखनऊ एसटीएफ और जिले की थाना शहजाद नगर पुलिस ने संयुक्त ऑपरेशन के दौरान 25 हजार लीटर अवैध एल्कोहल बरामद किया है. इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. यह आरोपी पंजाब से अवैध तरीके से एल्कोहल लेकर असम जा रहे थे.
रामपुर: जिले की थाना शहजाद नगर पुलिस और लखनऊ एसटीएफ को एक बड़ी कामयाबी मिली है. संयुक्त ऑपरेशन ने दोनों ने मिलकर 25 हजार लीटर अवैध एल्कोहल बरामद की है. अवैध एल्कोहल के साथ पुलिस ने तस्करों को भी गिरफ्तार किया है. एल्कोहल की ये खेप पंजाब से असम भेजी जा रही थी. जिसे बीच रास्ते कमोरा गांव में आधी रात को बेचा जा रहा था. टीम ने मौके से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जबकि दो आरोपी फरार हो गए हैं. पुलिस ने टैंकर समेत कई वाहन और उपकरण भी बरामद किए हैं.
एल्कोहल और तेल केमिकल के बड़े अवैध कारोबार की सूचना एसटीएफ को और पुलिस को मिली थी. सूचना के आधार पर टीम ने अभियान चलाया. जिसमें एक बड़ी कामयाबी मिली. कमोरा गांव में इस एल्कोहल को ड्रमों में भरकर बेचा जा रहा था. तभी एसटीएफ और पुलिस ने इन अभियुक्तों को धर दबोचा. पकड़े गए अभियुक्त राजेन्द्र सक्सेना उर्फ राजू, अखिलेश मौर्य और राजेंद्र हैं.
इस मामले पर अपर पुलिस अधीक्षक, अरुण कुमार सिंह ने बताया एसटीएफ और थाना शहजाद नगर पुलिस का संयुक्त ऑपरेशन था. जिसमें 25 हजार लीटर अवैध एल्कोहल से भरा टैंकर में बरामद हुआ है. इसके साथ तीन आरोपी भी पकड़े गए हैं. यह लोग एल्कोहल ड्रम को में भरकर फर्जी दस्तावेज बनाकर लोगों में बेचते थे.