रामपुर: जिले में प्रेमी युवक अपनी प्रेमिका से मिलने शुक्रवार की रात उसके घर पहुंचा. जब इसकी जानकारी युवती के परिजनों को हुई, तो उन्होंने युवक की जमकर पिटाई की. शुनिवार की सुबह युवती के परिजनों ने युवक को पुलिस के हवाले कर दिया. उसके बाद दोनों पक्षों में पंचायत के माध्यम से दोनों का विवाह कराने का फैसला हुआ. इसके बाद मंदिर में दोनों का विवाह हुआ. मामला जिले के अजीमनगर थाना क्षेत्र के मेहंदी नगर सुमाली गांव का है.
प्रेमिका के घर पहुंचा प्रेमी, परिजनों ने पिटाई के बाद कराई दोनों की शादी - रामपुर में मंदिर में हुई प्रेमी प्रेमिका की शादी
रामपुर जिले में प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंचे युवक की युवती के परिजनों ने जमकर पिटाई की. इसके बाद दोनों पक्षों ने बातचीत कर मंदिर में दोनों की शादी करा दी.
मेंहदी नगर सुमाली गांव की युवती का गद्दी नगली गांव के युवक प्रेम सिंह से प्रेम प्रसंग चल रहा था. युवक अक्सर युवती के मिलने उसके गांव जाता था. युवक बीती रात करीब 12 बजे युवती से मिलने घर पहुंच था. जब इसकी जानकारी युवती के परिजनों को हुई ,तो उन्होंने कमरे में उसे पकड़ लिया और जमकर पिटाई की.
अपर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने बताया शुक्रवार को मिशन शक्ति के तहत सभी थानों पर स्कूली बच्चियों को थानेदार के रूप में नियुक्त किया गया था. थाना अजीम नगर में उसी दौरान एक महिला की तरफ से शिकायत आई, जिसमें उसने अपने प्रेमी के बारे में शिकायत की थी. मामले को संज्ञान में लेते हुए तुरंत युवक को थाने बुलाया गया. उन्होंने बताया कि दोनों पक्षों में बातचीत कर दोनों की शादी का फैसला किया गया. इसके बाद थाना अजीमनगर क्षेत्र के एक छोटे से मंदिर में दोनों ने शादी की.