उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रामपुर में दिनदहाड़े आढ़ती से लाखों की लूट - आढ़ती से गन प्वाइंट पर लाखों की लूट

रामपुर जिले में बदमाशों ने नगर के एक आढ़ती से गन प्वाइंट पर लाखों की लूट को अंजाम दिया है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. घटना से नगर में हड़कंप मचा हुआ है. लूट की सूचना मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक तुरन्त घटना स्थल पहुंचे और पीड़ित आढ़ती से घटना की जानकारी ली.

पुलिस
पुलिस

By

Published : Apr 24, 2021, 6:28 AM IST

रामपुरः कोतवाली बिलासपुर के शिवबाग मंडी में पांच नकाबपोश बदमाशों ने शुक्रवार दोपहर 2 बजे वहां के आढ़ती वीरेन्द्र कुमार जैन की आढ़त पर धावा बोल दिया. इसके बाद वह अवैध असलहों की नोंक पर आढ़ती का लॉकर खोलकर उसमें रखी लाखों की नकदी लेकर चम्पत हो लिए.

आढ़ती से लूट.

25 लाख लूट का अनुमान
व्यापारी और पुलिस दोनों ने ही लूटी गई रकम साफ तौर पर नहीं बता पाए हैं, लेकिन लूटी गई रकम करीब 25 लाख बता रहे हैं. लूट की घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. एएसपी संसार सिंह ने मौके का दौरा कर जानकारी ली. उन्होंने सीसीटीवी फुटेज भी देखा. उनके द्वारा पुलिस को घटना के शीघ्र खुलासे के निर्देश दिए गए हैं.

डीवीआर भी ले गए बदमाश
व्यापारी ने बताया कि बदमाश कार से आए थे. लूट में रकम के साथ वह व्यापारी का मोबाइल और आढ़त के अंदर लगा डीवीआर भी ले गए. जानकारी और फुटेज के आधार पर बिलासपुर कोतवाल बृजेश कुमार अपनी टीम के साथ बदमाशों की खोजबीन में जुट गए हैं. बताया जा रहा है कि इस लूट के खुलासे के लिए एसओजी टीमें भी लगाई जा रही हैं.

पुलिस टीम का हुआ गठन
अपर पुलिस अधीक्षक संसार सिंह ने बताया कि वीरेंद्र कुमार जैन निवासी मोहल्ला शिव बाग मंडी ने सूचना दी कि मुकेश और तीन अज्ञात व्यक्ति उसके करीब 4 लाख रुपये लूटकर कार से फरार हो गये. इस सूचना पर थाना बिलासपुर पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है. घटना के शीघ्र अनावरण एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें गठित कर दी गई हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details