उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रामपुर: पूर्व सीओ आले हसन खान के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर जारी - rampur news

उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले के पूर्व सीओ आले हसन खान के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर जारी किया गया है. लुक आउट सर्कुलर जारी होने के बाद आले हसन खान अब विदेश नहीं जा सकता है.

पूर्व सीओ का लुक आउट सर्कुलर जारी.

By

Published : Jul 29, 2019, 10:16 PM IST

रामपुर: फरार चल रहे पूर्व सीओ सिटी रामपुर आले हसन खान के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर जारी किया गया है. इसके बाद वह भारत से बाहर नहीं जा सकेंगे. यदि वह विदेश जाने का प्रयास करते हैं तो उन्हें वहीं गिरफ्तार किया जा सकता है. आले हसन पर जमीन कब्जाने का आरोप है.

पूर्व सीओ का लुक आउट सर्कुलर जारी.
  • आले हसन पर 30 से ज्यादा मुकदमें दर्ज हैं.
  • आले हसन पर दर्ज मुकदमों की विवेचना जारी है और लीगल कार्रवाई की जा रही है.
  • पुलिस आले हसन की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही है.
  • विवेचना के दौरान आले हसन का एलओसी यानी लुक आउट सर्कुलर जारी किया गया है.

किसानों के द्वारा जौहर यूनिवर्सिटी के संबंध में आरोप लगाए गए कि उनकी जमीनों को कब्जा किया गया है. इसके संबंध में न तो कोई रजिस्ट्री हुई है और न कोई पेमेंट किया गया है. इन्हीं आरोपों के संबंध में आले हसन खान थाना अजीम नगर में केस दर्ज हैं.
डॉ. अजय पाल शर्मा, पुलिस अधीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details