रामपुर: फरार चल रहे पूर्व सीओ सिटी रामपुर आले हसन खान के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर जारी किया गया है. इसके बाद वह भारत से बाहर नहीं जा सकेंगे. यदि वह विदेश जाने का प्रयास करते हैं तो उन्हें वहीं गिरफ्तार किया जा सकता है. आले हसन पर जमीन कब्जाने का आरोप है.
- आले हसन पर 30 से ज्यादा मुकदमें दर्ज हैं.
- आले हसन पर दर्ज मुकदमों की विवेचना जारी है और लीगल कार्रवाई की जा रही है.
- पुलिस आले हसन की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही है.
- विवेचना के दौरान आले हसन का एलओसी यानी लुक आउट सर्कुलर जारी किया गया है.