रामपुरः जनपद में लोकसभा उपचुनाव 23 जून को हैं. सुबह सात से शाम छह बजे तक मतदान होगा. इसके मद्देनजर बुधवार को नवीन मंडी से पोलिंग पार्टियां बूथों के लिए रवाना होती रहीं. जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. पैरामिलिट्री फोर्स भी तैनात की गई है.
रामपुर के डूंगरपुर के पास नवीन मंडी में पोलिंग पार्टियां इकट्ठा हुईं. यहां से ईवीएम वीवीपैट लेकर सभी पोलिंग पार्टियां अपने-अपने बूथों के लिए रवाना हो गईं. रामपुर में पांच विधानसभा क्षेत्रों में वोटिंग होगी. उपजिला निर्वाचन अधिकारी अनिल मिश्रा के मुताबिक 23 जून को सुबह 7 बजे से शाम छह बजे तक मतदान होगा. 2176 बूथों पर सीसीटीवी कैमरे और 1633 बूथों पर 385 वीडियो कैमरे लगाए गए हैं. 245 बूथों पर माइक्रो आब्जर्वर रहेंगे. 174 बूथ संवेदनशील हैं.