उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लोकसभा उपचुनाव: चुनाव प्रचार करने रामपुर पहुंचे आजम खान, कहा- सरकार हमें कभी भी गोली मार सकती है

रामपुर और आजमगढ़ लोकसभा सीटों के उपचुनाव के लिए 23 जून को वोटिंग होगी. सपा नेता आजम खान मंगलवार को रामपुर सीट से सपा प्रत्याशी के समर्थन में प्रचार करने रामपुर पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने यूपी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए, पढ़िए पूरी खबर...

सपा नेता आजम खान
सपा नेता आजम खान

By

Published : Jun 21, 2022, 7:45 PM IST

Updated : Jun 21, 2022, 10:53 PM IST

रामपुर :सपा नेता आजम खान ने सोमवार को रामपुर जनपद की बिलासपुर विधानसभा क्षेत्र के गांव बिशारत नगर में एक जनसभा को संबोधित किया. संबोधन के समय उन्होंने यूपी सरकार और मुरादाबाद मंडल के कमिश्नर पर गंभीर आरोप लगाए.

आजम खान ने कहा कि 'मैं आपको खबरदार करने आया हूं, जैसे मैंने आपसे कहा था कि यह चुनाव हमें जीतना चाहिए था. उस वक्त का जो कलेक्टर था, उसने रामपुर को बर्बाद कर दिया. एक नौजवान को शहीद कर दिया, बेगुनाह लोगों की मार-मारकर धज्जियां उड़ा दीं. थाने बेगुनाहों से भर गए, हजारों लोग मुलजिम हैं.' उन्होंने कहा कि करोड़ों रुपया लूट लिया गया, आज भी लूट जारी है. बिजली के नाम पर, तलाशी के नाम पर, हमारे मुख्यमंत्री को अगर नजर नहीं आता, तो उन्हें मुबारक है. हिसाब तो होगा, आज नहीं होगा तो कल होगा. कल नहीं होगा परसों होगा, मैं अगर नहीं रहूंगा तो आने वाली नस्ले हिसाब करेंगी.

सपा नेता आजम खान

आजम खान ने कहा कि मुरादाबाद मंडल का कमिश्नर रामपुर में मिलक और बिलासपुर विधानसभा की सीटों पर आता है. वह दोनों सीटें हम हार जाते हैं. आजम खान ने सरकार पर आरोप लगाया कि सरकार हमें कहीं भी खड़े करके गोली मार सकती है. उन्होंने कहा कि मेरे खुदा ने जितनी मेरी जिंदगी दी है, तब तक मैं जिंदा हूं. मुन्ना बजरंगी को मारा गया था, उनके साथियों को भी मारा गया था. हमें इंतजार था, कहीं मुन्ना बजरंगी जैसा अंजाम हमारा भी हो सकता है. आजम खान ने कहा कि वह लोगों को चौकन्ना करने आए हैं.

आजम खान ने कहा एक दारोगा मुझसे बयान लेने आया था, उसने मुझसे कहा कि जब आप जमानत पर आएं, तो भूमिगत हो जाएं. आप पर इतने मुकदमे हैं कि आपका एनकाउंटर भी हो सकता है. आजम खान ने कहा इसमें कोई शक नहीं है, मेरे और मेरी बीवी, बच्चे, रिश्तेदारों पर कई मुकदमें हैं. सरकार जहां चाहे खड़ा करके मुझे गोली मार सकती है. गौरतलब है कि आजमगढ़ और रामपुर में लोकसभा उपचुनाव होने हैं. रामपुर और आजमगढ़ लोकसभा सीटों के उपचुनाव के लिए 23 जून को वोटिंग होगी. आजम खान रामपुर लोकसभा सीट से सपा प्रत्याशी आसिम राजा के समर्थन में प्रचार करने पहुंचे थे.

आजम खान बोले- टाइगर इज बैक
रामपुर के लोकसभा उपचुनाव में सिर्फ 2 ही पार्टियां आमने-सामने चुनावी मैदान में हैं. एक तरफ सत्ताधारी पार्टी बीजेपी है, तो वहीं दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी. बीजेपी से घनश्याम सिंह लोधी चुनावी मैदान में हैं, जबकि समाजवादी पार्टी से आजम खान की बेहद करीबी आसिम राजा चुनाव लड़ रहे हैं. मंगलवार की शाम 5:00 बजे प्रचार-प्रसार थम गया.

सपा नेता आजम खान

चुनाव प्रचार की आखिरी जनसभा को संबोधित करते समय सपा नेता आजम खान में आसिम राजा के पक्ष में लोगों से वोट करने की अपील की. इस दौरान वह दबंग स्टाइल में नजर आए. संबोधन के दौरान उन्होंने कहा कि 'टाइगर इज बैक.' आजम खान का यह उच्चारण लोगों को खूब पसंद आया और लोग तालियां बजाकर आजम खान के पक्ष में नारेबाजी करने लगे.

इसे पढ़ें- आजमगढ़-रामपुर उपचुनाव: जानिए बीजेपी कैसे लगाएगी सपा के किले में सेंध

Last Updated : Jun 21, 2022, 10:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details