रामपुर: जिले में शराब माफिया राजेंद्र सक्सेना राजू की जिला प्रशासन ने लाखों रुपये की संपत्ति जब्त की है, जो अवैध शराब के कारोबार से अर्जित की थी. बीती रात यह कार्रवाई की गई, जिसमें कई संपत्तियां थीं, जो शराब माफिया राजेंद्र सक्सेना और उसकी पत्नी के नाम थीं, जिसे जिला प्रशासन ने अपने कब्जे में लिया है. वहीं इस कार्रवाई से अवैध शराब माफियाओं में हड़कंप मचा है.
रामपुर में शराब माफिया की संपत्ति जब्त - Liquor mafia Rajendra Saxena
रामपुर पुलिस ने गैंस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए शराब माफिया राजेंद्र सक्सेना राजू द्वारा अवैध रूप से कमाई गई संपत्ति को जब्त किया है. इसमें उसकी पत्नी के नाम से पांच स्थानों पर खरीदी गई जमीन, वाहन और बैंक खातों में जमा धनराशि शामिल है.
इस मामले पर अपर पुलिस अधीक्षक संसार सिंह ने बताया कि थाना भोट जनपद रामपुर पुलिस ने अवैध शराब माफिया राजेंद्र सक्सेना उर्फ राजू सक्सेना के विरुद्ध जिला मजिस्ट्रेट के आदेश पर गैंगस्टर एक्ट की धारा 14 (1) के अंतर्गत संपत्ति जब्तीकरण की कार्रवाई की गई. शराब माफिया राजेंद्र सक्सेना उर्फ राजू सक्सेना की संपत्ति अवैध शराब के कारोबार से अर्जित की गई थी,जिसको जब्त किया गया है. राजेंद्र सक्सेना और उसकी पत्नी के नाम 1.3 हेक्टेयर की भूमि, एक चार पहिया वाहन, दो पहिया वाहन, और बैंक में जमा 2,83,000 रुपये को जब्त किया गया. शराब माफिया की जब्त की गई संपत्ति की कीमत लगभग 51 लाख 84 हजार रुपये है. रामपुर पुलिस इस तरह की कार्रवाई आगे भी करती रहेगी.