रामपुर : जिले में पांच साल पहले गाय को लेकर हुए विवाद में मारपीट हो गई थी. धारदार हथियारों से हमले में एक ग्रामीण की जान चली गई थी. जबकि दो लोग घायल हो गए थे. मामले में कोर्ट ने तीन दोषियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई. इसके अलावा उन पर 20-20 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है.
2017 में हुई थी हत्या :अभियोजन अधिकारी शिव प्रकाश पांडे ने बताया कि 11 नवंबर 2017 को गाय को लेकर वादी के चाचा से कुछ झगड़ा हो गया था. वादी के चाचा छठवां ने थाने में एक एनसीआर लिखवाई थी. इस एनसीआर को लिखाने पर आरोपी पक्ष खफा था. इसी रंजिश को लेकर सुबह नमाज पढ़कर वादी के पिता नन्हे मस्जिद से घर की तरफ आ रहे थे. सुबह 6:00 बजे बब्बू, मोहम्मद उमर, हारून, मतलूब, नब्बु, कल्लन, पप्पू ने जान की मारने की नीयत से छूरियों से हमला कर दिया. शोर सुनकर परिवार के इस्लाम और मुख्त्यार बचाव के लिए पहुंचे. इस दौरान उन पर भी हमला कर दिया गया.