उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रामपुर में तेंदुए की आहट से लोगों में दहशत, तलाश में जुटी टीम - रामपुर में एक गांव में देखा गया तेंदुआ

यूपी के रामपुर जिले के एक गांव में तेंदुए की दस्तक से लोगों में खौफ है. वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर तेंदुए की तलाश में अभियान चला रही है. वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों से सतर्क रहने की अपील की है.

रामपुर में एक गांव में देखा गया तेंदुआ.
रामपुर में एक गांव में देखा गया तेंदुआ.

By

Published : Oct 26, 2020, 8:29 PM IST

रामपुर: जनपद के मसवासी चौकी के खेड़ा पार्सल गांव में तेंदुए की दस्तक से लोगों में खौफ है. ग्रामीणों ने इसकी जानकारी वन विभाग को दी. सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंची. वन विभाग की टीम ने तेंदुए की तलाश में कॉम्बिंग की.

ग्रामीणों के मुताबिक तेंदुए ने एक बछड़े पर हमला कर उसे खींच कर ले गया था. फिलहाल वन विभाग की टीम तेंदुए को तलाशने में जुटी हुई है. मौके पर जिला फॉरेस्ट अधिकारी भी अपनी टीम के साथ मौजूद हैं. टीम तेंदुए को जल्द पकड़ने का दावा कर रहे है. इसके साथ ही लोगों से सतर्क रहने की भी अपील कर रहे हैं.

तेंदुए की आहट से लोगों में खौफ.

स्थानीय लोगों ने दी जानकारी
स्थानीय निवासी कपिल ने बताया कि गांव में तेंदुआ देखा गया है. लोगों ने तेंदुए को गन्ने के खेत में घुसते हुए देखा है. इसके बाद वन विभाग की टीम को मामले की जानकारी दी गई. वन विभाग की टीम मौके पर मौजूद है और तेंदुए की तलाश में जुटी है.

तेंदुए को जल्द पकड़ने का दावा
जिला फॉरेस्ट अधिकारी राजीव कुमार ने बताया रात करीब 11 बजे खेड़ा पार्सल से फोन आया था. ग्रामीणों ने गांव में तेंदुआ देखने का बात कही. जानकारी मिलती ही टीम मौके पर पहुंची और अभियान चलाकर तेंदुए की तलाश में जुटी हुई है. हमने ग्रामीणों को सतर्क रहने की अपील की है, जल्द ही हम तेंदुए को पकड़ लेगें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details