उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रामपुर में कानून मंत्री ब्रजेश पाठक ने मनाया यूपी स्थापना दिवस - रामपुर की खबर

उत्तर प्रदेश के 70वें स्थापना दिवस के अवसर पर जनपद में आयोजित कार्यक्रम में कानून मंत्री ब्रजेश पाठक और राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख पहुंचे. इस अवसर पर जिलाधिकारी समेत जिले के सभी आलाअधिकारी मौजूद रहे.

etv bharat
रामपुर पहुंचे कानून मंत्री ब्रजेश पाठक

By

Published : Jan 24, 2020, 10:23 PM IST

रामपुर: उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के मौके पर कानून मंत्री ब्रजेश पाठक और राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख रामपुर पहुंचे. उन्होंने कार्यक्रम का शुभारम्भ किया. इस दौरान जिलाधिकारी सहित जिले के तमाम आला अधिकारी भी मौजूद रहे. इस कार्यक्रम का आयोजन भारत गार्डन में किया गया. इस अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार के सभी विभागों की योजनाओं की प्रदर्शनी का आयोजन भी किया गया.

रामपुर पहुंचे कानून मंत्री ब्रजेश पाठक

कानून मंत्री ब्रजेश पाठक ने उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस को लेकर बताया कि 24 जनवरी 1950 को उत्तर प्रदेश की स्थापना हुई थी. आज पूरे उत्तर प्रदेश में यह स्थापना दिवस मनाया जा रहा है. राजधानी लखनऊ में भी मुख्यमंत्री योगी ने ऐसे ही कार्यक्रम का शुभारंभ किया है. इस अवसर पर राजधानी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी विभागों की योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया है. अलग-अलग विभागों द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के लाभार्थियों को भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सम्मानित करने का काम किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details