रामपुरः जिले में महिला लेखपाल का रिश्वत लेते वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में लेखपाल रेनू चंद्रा गेहूं सत्यापन के लिए किसान से पैसे लेती दिखाई दे रही हैं. जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने वीडियो का संज्ञान लेकर लेखपाल रेनूचन्द्रा को निलंबित कर दिया है.
ये है पूरा मामला
जनपद रामपुर की तहसील शाहबाद में भीतर गांव हल्के में तैनात रेनू चंद्रा नाम की लेखपाल महिला का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. इसमें रेनू चंद्रा तोल के लिए गेहूं के सत्यापन के नाम पर किसान से अवैध वसूली करती देखी जा रही हैं. इस वीडियो को तहसीलदार ने देखा तो उन्होंने कहा कि लोकेशन कहां की है, यह साफ तौर पर नहीं कहा जा सकता लेकिन वीडियो में जो महिला है, वह रेनू चंद्रा हैं. रेनू चंद्रा वीडियो में किसानों से गेहूं सत्यापन के नाम पर लेनदेन करती देखी जा रही हैं, जबकि सरकार की ओर से कोई भी शुल्क निर्धारित नहीं किया गया है. वहीं डीएम के संज्ञान में मामला आया तो उन्होंने इसकी जांच तहसीलदार महेंद्र बहादुर सिंह को सौंप दी. लेखपाल रेनू चंद्रा को निलंबित कर दिया गया.