रामपुर :मिशन-2022 की तैयारी में जुटे सभी राजनीतिक दल हर दिन कोई न कोई नया बयान लेकर जनता के बीच आ रहे हैं. उन्हें उम्मीद है कि उनकी इस बयानबाजी से जनता का ध्यान उनकी तरफ जरूर जाएगा. हो भी यही रहा है. राजनीतिक दलों और उनके नेताओं के बयान पर चाय की चुस्की के साथ चटकारा लेते लोग गरमागरम चुनावी चर्चा करते नजर आ जाते हैं. इसी बीच समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किरणमय नंदा ने रामपुर पहुंचकर एक बार फिर एक गरमागरम बहस छेड़ दी.
किरणमय नंदा ने सपा कार्यालय में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मुलायम सिंह यादव ने हमेशा संविधान बचाने के लिए काम किया और भाजपा के लोग संविधान तोड़ने के लिए काम करते हैं. उनका यह बयान योगी आदित्यनाथ के उस बयान के जवाब में आया जिसमें कहा गया कि भाजपा रामभक्तों पर पुष्प वर्षा करती है और विपक्षी दल गोलियां बरसाते हैं.
इस दौरान किरणमय नंदा ने दावा किया कि आने वाले विधानसभा चुनाव-2022 में भाजपा 2 अंकों में सिमट कर रह जाएगी. उन्होंने कहा कि आचार संहिता लगने के बाद उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सुनामी आएगी.
यह भी पढ़ें :जेल में बंद आजम पर भड़के कांग्रेसी नेता नावेद, बोले- 'जनता पर किए जुल्म, अब भुगत रहे उसकी सजा'
जनपद रामपुर में समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय दारुल उलूम पर गुरुवार को जनपद की पांचों विधानसभाओं से कार्यकर्ता जुटे. सपा पार्टी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किरणमय नंदा जैसे ही सपा कार्यालय पहुंचे, वहां समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया.