उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रामपुर: महामारी में किन्नर समाज बना गरीबों का मसीहा, बांटा खाना और अनाज

रामपुर में कोरोना वायरस महामारी में किन्नर समाज गरीबों के लिए मसीहा बन कर आगे आया है. उन्होंने क्षेत्र के जरूरतमंदों को खाना और अनाज बांटा है.

kinnar society helped poor familys
kinnar society helped poor familys

By

Published : Mar 31, 2020, 11:05 AM IST

रामपुर: वैश्विक महामारी में जहां एक तरफ पूरा देश लॉकडाउन से गुजर रहा है. वहीं रामपुर में किन्नर समाज गरीबों के लिए मसीहा बन कर आगे आया है. रामपुर जिले की तहसील टांडा क्षेत्र में मुन्नी किन्नर गरीबों को दोनों टाइम खाना खिला रही है. इसी के साथ गरीब परिवारों को आटा, चावल, तेल, आलू, प्याज, मास्क, साबुन, नमक, दाल और दवाएं उनके घरों तक पहुंचाया. मुन्नी किन्नर ने लोगों से लॉकडाउन का सम्मान करने और उसका पालन करने की अपील भी की.

लोगों की मदद करती मुन्नी किन्नर.
इसे भी पढ़ें-लखनऊ: लॉकडाउन में हो रही परेशानी तो ETV भारत बनेगा आपकी आवाज

कोरोना वायरस के प्रकोप के बीच दिहाड़ी मदजूरों की समस्याएं बढ़ गई हैं. इस मुश्किल घड़ी में गरीब परिवारों की मदद के लिए सीएम योगी और पीएम मोदी भी जनता से अपील कर चुके हैं. इसी के मद्देनजर मुन्नी किन्नर भी इन गरीब परिवारों की मदद को सामने आईं.

मुन्नी किन्नर ने बताया कि इस मुश्किल घड़ी में जहां पूरे देश मे लॉकडाउन है. देश में लोगों के सामने खाने की परेशानी आ गई है. इस वजह से वह बस्ती में घूमकर जो गरीब लोग हैं उनको अनाज और खाना बांट रही हैं. इसी के साथ उन्होंने लोगों से अपील की है कि मोदी जी ने जो लॉकडाउन किया है इसका सभी लोग पूर्ण रूप से समर्थन करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details