रामपुर:बिजली विभाग के जूनियर संगठन ने गुरुवार को गांधी समाधि पर मशाल जुलूस निकालकर अपना विरोध जताया. कर्मचारियों का कहना है कि 42 सौ रुपये से 46 सौ रुपये के पे स्केल 2006 से प्रभावी किया गया है जोकि हमें मील नहीं रही है. जेई पर हो रहे उत्पीड़न को रोके जाने की मांगों को लेकर मशाल जुलूस निकाला गया है.
रामपुर: बिजली विभाग के कर्मचारियों ने मशाल जुलूस निकालकर किया विरोध प्रदर्शन - je of electricity department protest in rampur
उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले में बिजली विभाग के जूनियर संगठन ने गुरुवार को गांधी समाधि पर मशाल जुलूस निकालकर अपना विरोध प्रदर्शन किया. जेई पर हो रहे उत्पीड़न को रोके जाने की मांगों को कर्मचारी विरोध कर रहे हैं.
![रामपुर: बिजली विभाग के कर्मचारियों ने मशाल जुलूस निकालकर किया विरोध प्रदर्शन](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4350812-thumbnail-3x2-image.jpg)
रामपुर में बिजली विभाग के कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन.
बिजली विभाग के कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन.
पढ़े:- प्रयागराजः विश्वविद्यालय में छात्र संघ बहाली की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे छात्र गिरफ्तार
प्रदेश स्तर पर चल रहे आंदोलन पर जिले में भी संगठन से जुड़े जूनियर इंजीनियर ने मशाल जुलूस निकाला है. हमलोग पांच अगस्त से आंदोलन कर रहे हैं लेकिन प्रबंधन अभी तक विचार विमर्श नहीं कर रहा है. इसको लेकर यह मशाल जुलूस निकाला गया है. 6 तारीख को केंद्रीय स्तर पर अनशन होगा उसके बाद आगे की रणनीति तय होगी.
-बलदेव सिंह ,अध्यक्ष विधुत परिषद इंजीनियर्स संगठन