रामपुर : गठबंधन प्रत्याशी आजम खान और भाजपा प्रत्याशी जया प्रदा के बीच जुबानी जंग थमने का नाम नहीं ले रही है. दोनों ने एक-दूसरे पर जुबानी हमले तेज कर दिए हैं. वहीं चुनाव प्रचार करने पहुंची जया प्रदा ने आजम खान पर विवादित बयान दिया है. जया प्रदा ने कहा कि आजम खान हिंदुओं की बलि चढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं.
जया प्रदा ने कहा- हिंदुओं की बलि चढ़ाने की कोशिश कर रहे आजम खान - लोकसभा चुनाव
रामपुर से भाजपा प्रत्याशी जया प्रदा और सपा प्रत्याशी आजम खान के बीच जुबानी जंग थमने का नाम नहीं ले रही है. जया प्रदा ने आजम खान के पीएम मोदी और सीएम योगी को लेकर दिए गए बयान पर पलटवार करते हुए विवादित बयान दिया है.
दरअसल सपा-बसपा गठबंधन ने रामपुर से सपा के कद्दावर नेता आजम खान को मैदान में उतारा है तो वहीं भाजपा ने रामपुर से पूर्व सपा सांसद जया प्रदा को टिकट दिया है. जया प्रदा कुछ दिन पूर्व ही भाजपा में शामिल हुईं थी. भाजपा ने तुंरत जया प्रदा को रामपुर से टिकट देकर आजम खान के खिलाफ मैदान में उतार दिया था. प्रत्याशी बनने के बाद जया प्रदा जब रामपुर पहुंची तभी से वह आजम खान के निशाने पर हैं. साथ ही साथ आजम खान भी जया प्रदा के निशान पर हैं.
वहीं आजम खान के दिए बयान कि पीएम मोदी और सीएम योगी उनकी हत्या कराना चाहते थे इस पर जयाप्रदा ने पलटवार किया और कहा कि आजम खान लोगों को भड़काने के लिए यह सब बोल रहे हैं. आजम खान हिंदुओं की बलि चढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं. इस तरह की भाषा इस्तेमाल करने की उनकी आदत है. आजम खान ने जिला प्रशासन पर भी अपनी हत्या का आरोप लगाया था. हालांकि इस पर जया प्रदा कुछ नहीं बोलीं.