रामपुर: भाजपा प्रत्याशी जयाप्रदा और गठबन्धन प्रत्याशी आजम खान के बीच जुबानी जंग जारी है. वहीं रविवार को शाहबाद तहसील में अखिलेश यादव ने एक जनसभा में भाजपा पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि सबसे ज्यादा झूठ बोलने वाले भाजपा में हैं. इसके जबाव में जयाप्रदा ने कहा कि झूठ बोलने वाले और भ्रष्टाचार करने वाले उसी पार्टी में हैं.
अखिलेश के बयान पर जयाप्रदा का पलटवार, कहा- सबसे ज्यादा झूठ बोलने वाले उन्हीं की पार्टी में हैं - जयाप्रदा
अखिलेश यादव के एक बयान को लेकर जयाप्रदा ने कहा कि सबसे ज्यादा झूठ बोलने वाले तो उन्हीं की पार्टी में हैं. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अखिलेश यादव के कार्यकाल में प्रदेश भर में जंगलराज कायम हो गया था.
अखिलेश यादव के बयान पर जयाप्रदा का पलटवार.
अखिलेश यादव के बयान पर जयाप्रदा ने किया पलटवार
- अखिलेश यादव ने भाजपा को बताया था झूठ की पार्टी.
- भाजपा प्रत्याशी जयाप्रदा ने अखिलेश के बयान का दिया जवाब.
- जयाप्रदा ने अखिलेश की पार्टी को लेकर कहा कि झूठ बोलने वाले उसी पार्टी में हैं.
ज्यादा झूठ बोलने वाले और भ्रष्टाचार करने वाले उसी पार्टी में हैं. हम कोई झूठ नहीं बोल रहे हैं और प्रधानमंत्री जी ने भी कोई झूठ नहीं बोला. झूठ बोलने वाले और जंगल राज बनाने का काम उनकी सरकार में ही हुआ है. उनकी सरकार में छोटे-छोटे बच्चों को भी बाहर घूमने में डर लगता था, उनका बलात्कार कर दिया जाता था. मोदी जी ने बहुत काम किया है और आगे भी करेंगे.
-जयाप्रदा, भाजपा प्रत्याशी