उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रामपुर में गरजीं जयाप्रदा, बोलीं - मैं डरने वाली नहीं, मैं भी चौकीदार हूं - आजम खान

रामपुर में बीजेपी की तरफ से 'मैं भी चौकीदार' कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इसमें जयाप्रदा मुख्य अतिथि के रूप में पहुंची थीं. यहां उन्होंने सपा नेता का नाम लिए बिना जमकर कटाक्ष किए.

भाषण के दौरान जयाप्रदा

By

Published : Mar 31, 2019, 8:32 PM IST

रामपुर : जनपद पहुंची बीजेपी उम्मीदवार जयाप्रदा 'मैं भी चौकीदार' कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुईं. इस दौरान उन्होंने सपा नेता आज़म खां का नाम लिए बिना उनपर जमकर कटाक्ष किए. उन्होंने कहा कि मैं अब वो वाली जयाप्रदा नहीं हूं. मैं भी चौकीदार हूं. चौकीदार जयाप्रदा.

भाषण के दौरान जयाप्रदा ने जमकर आजम खान पर साधा निशाना

दरअसल, रामपुर के उत्सव पैलेस में रविवार को प्रधानमंत्री मोदी के 'मैं भी चौकीदार हूं' का कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया गया, जिसमें रामपुर से भाजपा की उम्मीदवार जयाप्रदा ने भाग लिया. यहां हुए पीएम मोदी के कार्यक्रम को लोगों ने कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये लाइव देखा.

वहीं जयाप्रदा ने अपने भाषण के दौरान कहा कि वे कहते हैं, मैं दुर्गा बन गई हूं. मैं नरसंहार बन गई हूं. पहले वे खुद बोलते थे, अब दूसरों से बुलवाते हैं. जयाप्रदा ने आज़म खां का नाम लिए बिना कहा कि मैंने उनको भाई ही कहा लेकिन अगर अब किसी ने कुछ कहा तो मैं सुनने वाली नहीं हूं. मैं अब वो वाली जयाप्रदा नहीं हूं.

रामपुर में रुकने के सवाल पर जयाप्रदा ने एक गाने की लाइनें गुनगुनाईं और कहा कि जीना यहां, मरना यहां, इसके सिवा जाना कहां? मुझे बहुत धमकाया गया है, पर मैं कहीं जाने वाली नहीं हूं. कुछ लोग मुझे नाचने-गाने वाली कहते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details