उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जया प्रदा ने आजम खान पर साधा निशाना, कहा- सुर्खियों में रहने के लिए करते हैं ड्रामा - jaya prada

ईद के मौके पर भाजपा नेता जया प्रदा रामपुर पहुंची. इस दौरान उन्होंने रामपुर की आवाम को ईद की मुबारकबाद दी. इसके साथ ही उन्होंने सपा नेता आजम खान को सुर्खियों मे रहने के लिए ड्रामा करने वाला भी बताया.

आजम खान पर साधा निशाना.

By

Published : Jun 5, 2019, 10:54 PM IST

रामपुर:ईद के मौके पर भाजपा नेता जया प्रदा रामपुर पहुंची. इस दौरान उन्होंने रामपुर की जनता को ईद की मुबारकबाद दी. इसके बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने आजम खान पर जमकर तंज कसा. जया प्रदा ने कहा कि आजम खान की हरदम सुर्खियों में रहने की आदत है. वहीं गठबंधन पर जयाप्रदा ने कहा कि अगर मायावती ने यह निर्णय पहले लिया होता तो आज यहां रामपुर में गणित अलग होता.

आजम खान पर साधा निशाना.

आजम खान पर कसा तंज

  • आजम खान की हरदम सुर्खियों में रहने की आदत है. वह हमेशा कुछ न कुछ कहते रहते हैं.
  • कल उन्होंने विधानसभा का इस्तीफा देकर दिखाया.
  • उनके ड्रामे को वो जानें और समाजवादी पार्टी के लोग जानें.
  • आजम खान चुनाव लड़ें या न लड़ें, हमें इससे कोई मतलब नहीं है.

गठबंधन की वजह से बिगड़ा गणित

  • यह तो होना ही था, थोड़ा देर से हुआ.
  • अगर चुनाव से पहले यह गठबंधन टूटता और मायावती ने यह निर्णय पहले लिया होता तो आज रामपुर में गणित अलग होता.
  • बुआ और बबुआ का दो रिश्ता है वह तो टूट ही गया है. ये कैसे हुआ ये तो वही बता सकते हैं.
  • लोगों ने यह अफवाह फैलाई कि मायावती प्रधानमंत्री बनने वाली हैं.
  • इस तरह की बातों से गरीब और नादान लोगों ने गठबंधन को वोट किया.

नहीं चाहिए कोई मंत्री पद

  • हार जीत चुनाव में होती रहती है. पद के लिए हम पार्टी में रहें, ऐसा कभी नहीं है.
  • जब मैं सपा में आई थी तो मुलायम सिंह जी को मैंने यही कहा था कि मुझे कोई पद नहीं चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details