उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रामपुर: जयाप्रदा ने किया लालपुर पुल का निरीक्षण, कहा- जल्द होगा निर्माण - jaya prada visit rampur

जिले में दौरे पर पहुंची भाजपा नेता जयाप्रदा ने लालपुर पुल का निरीक्षण किया. इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि इस पुल का 36 प्रतिशत काम हो चुका है. अभी जो काम करना है उसके लिए अभी 20 करोड़ रुपये की और जरूरत है.

जयाप्रदा ने लालपुर पुल का निरीक्षण किया.

By

Published : Jun 7, 2019, 4:42 PM IST

रामपुर:भाजपा नेता जयाप्रदा शुक्रवार को निर्माणाधीन लालपुर पुल का निरीक्षण किया. इस पुल का सपा सरकार में आजम खान ने प्रस्ताव करवाया था. यह पुल तब से आज तक नहीं बन पाया है, जिसकी वजह से काफी लोगों को परेशानी हो रही है. ये पुल लगभग 100 से ज्यादा गांवों को जोड़ता है.

मीडिया से बातचीत करती जयाप्रदा.


क्या है पूरा मामला

  • रामपुर की तहसील टांडा का लालपुर पुल जिसको सपा सरकार में आजम खान ने प्रस्ताव करवाया था.
  • सपा सरकार में पुराने पुल को तोड़कर नए पुल का निर्माण कार्य शुरू हो गया था.
  • लेकिन पुल का कार्य पूरा नहीं हो सका और उसके बाद भाजपा सरकार आई.
  • तब से ही इस पुल का काम रुका हुआ है और इसके नहीं बनने की वजह से काफी लोगों को परेशानी हो रही है.
  • ये पुल लगभग 100 गांवों को जोड़ने का काम करता है. मुख्यालय यानी रामपुर शहर को आने का रास्ता भी यही है.
  • इस पुल को लेकर आजम खान भी कई बार धरना प्रदर्शन कर चुके हैं. लेकिन कोई हल नहीं निकला. पुल का काम अभी भी बंद है.
  • भाजपा प्रत्याशी जयाप्रदा आज लालपुर पुल निरीक्षण के लिए पहुंची और उन्होंने जनता को आश्वासन दिया जल्द ही इस पुल का कार्य पूरा होगा.


जब 2009 से 2014 तक सांसद थी तो गांव को शहर से जोड़ने के लिए एक, दो नहीं लगभग 12 पुल बनवाए. इस पुल को बनवाने के लिए मैंने काफी प्रयास किये हैं और राजनीति के चलते इस पुल का जो पैसा आवंटन होकर आया था, वह भी वापस चला गया. इस पुल को बनाने के लिए अब हमें 30 करोड़ की जरूरत है और इसका 36% हो चुका है. अभी जो काम करना है उसके लिए अभी 20 करोड़ की और जरूरत है.
जयाप्रदा, भाजपा नेता

ABOUT THE AUTHOR

...view details