उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रामपुर पहुंची जया प्रदा, जेएनयू हिंसा को बताया दुखद

जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय में दीपिका पादुकोण के जाने के बाद से उनको लेकर काफी हंगामा देखने को मिल रहा है. वहीं रामपुर पहुंची पूर्व सांसद जया प्रदा ने जेएनयू में हुई हिंसा को लेकर दुख व्यक्त किया है.

etv bharat
जया प्रदा.

By

Published : Jan 9, 2020, 6:56 PM IST

रामपुर: पूर्व सांसद जया प्रदा गुरुवार को रामपुर पहुंचीं. यहां उन्होंने रामपुर महोत्सव में चल रहे कार्यक्रम में शिरकत की. इसके बाद उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. इसके साथ ही उन्होंने जेएनयू में हो रहे प्रदर्शन को भी दुखद बताया.

जेएनयू हिंसा पर बोलीं जया प्रदा.

बीते कई दिनों से जेएनयू में प्रदर्शन हो रहे हैं. इसके चलते जेएनयू के छात्रों के साथ कन्हैया कुमार भी प्रदर्शन कर रहे थे. इसी बीच बॉलीवुड की अभिनेत्री दीपिका पादुकोण भी वहां पहुंचीं. हालांकि इस नारेबाजी के बीच दीपिका चुपचाप खड़ी रहीं और थोड़ी देर के बाद वहां से चली गईं.

इसे भी पढ़ें-CAA को लेकर यूपी में 6 बड़ी रैलियां करेगी भाजपा

वहीं दीपिका पादुकोण के जेएनयू जाने के बाद सोशल मीडिया पर वबाल देखा जा रहा हैं. इसी बीच भाजपा नेता और पूर्व सांसद जया प्रदा ने दीपिका पादुकोण के जेएनयू में जाने पर कहा कि इस देश में सबको फ्रीडम ऑफ एक्सप्रेशन की आजादी है. दीपिका जी वहां पर क्यों गई हैं और क्या समर्थन किया, यह मुझे पता नहीं है. जहां तक वहां हिंसा हुई है, वह बहुत दुख की बात है और हम इसका खंडन करते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details