रामपुर: सपा के कद्दावर नेता और सांसद आजम खान ने एक बार फिर जयाप्रदा पर अभद्र भाषा का प्रयोग किया है. भाषा ऐसी कि जिसे न हम लिखकर बता सकते हैं और न ही बोलकर बता सकते हैं. आजम खान की जयाप्रदा पर अभद्र टिप्पणी का वीडियो बहुत तेजी से वायरल हुआ है. आजम खान के उसी बयान पर जयाप्रदा ने सोमवार को गेस्ट हाउस में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया और आजम खान पर उनकी जबान को लगाम देने के लिए कहा.
जयाप्रदा ने आजम खान को दी चेतावनी, कहा- मैं छोडूंगी नहीं - जयाप्रदा पर एसटी हसन का बयान
पूर्व सांसद जयाप्रदा ने समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान ने बयान पर पलटवार किया है. जयाप्रदा ने कहा कि आजम खान सत्ता के पीछे पागल हैं. मैं एसटी हसन और आजम खान को छोड़ूंगी नहीं. साथ ही जयाप्रदा ने दोनों की शिकायत मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री से करने की चेतावनी दी है.
पूर्व सांसद जयाप्रदा.
जयाप्रदा ने आज़म खान और एसटी हसन पर पलटवार करते हुए कहा-
- आजम खान सत्ता के पीछे पागल हैं.
- मुंबई में हमारी कला देवी हमारा वरदान है.
- एसटी हसन साहब क्या आपके घर में मां-बहन नहीं हैं?
- हसन साहब आप पलट कर अपने परिवार को देखो
- मैं इन लोगों पर पूरा एक्शन लेने वाली हूं.
- मैं एसटी हसन और आजम खान को छोडूंगी नहीं, चाहे मेरी जान ही क्यों न चली जाए.
- मैं रामपुर की धरती छोड़कर नहीं जाऊंगी.
- मैं दोनों को सबक सिखाऊंगी.
- मैं इन दोनों की शिकायत मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री से भी करूंगी.
- थाने में भी इन दोनों की शिकायत करूंगी.
Last Updated : Jul 1, 2019, 8:13 PM IST