रामपुर:सपा सांसद आजम खान की जौहर यूनिवर्सिटी एक बार फिर सुर्खियों में हैं. इस बार मामला विश्वविद्यालय का सेस कम किए जाने को लेकर है. भाजपा नेता आकाश सक्सेना ने मुख्यमंत्री से मिलकर इस मामले की शिकायत की थी, जिसको लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जांच के आदेश दे दिए हैं.
रामपुर: सेस को लेकर जौहर यूनिवर्सिटी की जांच का सीएम योगी ने दिया आदेश
उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले में सपा सांसद आजम खान की जौहर यूनिवर्सिटी को लेकर सेस से जुड़ा मामला सामने आया है. जहां अधिकारियों की मिलीभगत से विवि. के सेस में गड़बड़ी की गई है. मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जांच के आदेश दिए हैं.
सेस को लेकर जौहर यूनिवर्सिटी की होगी जांच.
आपको बता दें कि मामला तब उजागर हुआ जब भाजपा नेता आकाश सक्सेना ने सीएम से मामले की शिकायत की. उन्होंने बताया कि अधिकारियों ने 2015 में जौहर विश्वविद्यालय पर लगे 20 करोड़ों के सेस को 1.37 लाख कर दिया था, जो कि कुल लागत का 1% होता है.