रामपुरःकोरोना वायरस से बचने के लिए कोरोना वैक्सीन असरदार साबित हो रही है. मेडिकल एक्स्पर्ट की सलाह पर सरकार देश भर में व्यापक रूप वैक्सीनेशन प्रकिया शुरू कर दी है. स्वास्थ्य विभाग और सरकार के लाख प्रयासों के बाद भी देश के ग्रामीण इलकों में कोरोना के टीके को लेकर भ्रम की स्थिति बनी हुई है. लिहाजाकेंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी सोमवार को देश भर के ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना वैक्सीनेशन के प्रति जागरूकता लाने एवं आशंकाओं-अफवाहों को रोकने के लिए 'जान है तो जहान है' अभियान शुरू किया.
केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि इस 'जान है तो जहान है' अभियान की शुरुआत रामपुर जिले से हुई है. इसके अंतर्गत रामपुर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चमरौआ पर वैक्सीनेशन जागरूकता अभियान का शुभारंभ हुआ है. इसका विस्तार पूरे देश में किया जाएगा.
'जान है तो जहान है' का हुआ आगाज, केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने की शुरूआत - जान है तो जहान है
केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि 'जान है तो जहान है' अभियान की शुरुआत रामपुर जिले से हुई है. यहां वैक्सीनेशन जागरूकता अभियान का शुभारंभ हुआ है. इसका विस्तार पूरे देश में किया जाएगा. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कुछ निहित स्वार्थी तत्वों ने देश के कुछ क्षेत्रों में कोरोना वैक्सीन को लेकर अफवाहों और आशंकाओं का माहौल बनाने की कोशिश की है.
पढ़ें-देशभर में फ्री टीकाकरण आज से, कोविन एप पर पंजीकरण अनिवार्य नहीं, जानें कैसी हैं तैयारियां
कुछ लोगों ने वैक्सीनेशन के खिलाफ फैलाया भ्रम
केंद्रीय मंत्री कहा कि कुछ निहित स्वार्थी तत्वों ने देश के कुछ क्षेत्रों में कोरोना वैक्सीन को लेकर अफवाहों और आशंकाओं का माहौल बनाने की कोशिश की है. ऐसा भ्रम पैदा करने वाले लोगों की सेहत-सलामती के दुश्मन हैं. उन्होंने कहा कि देश के वैज्ञानिकों के परिश्रम के परिणाम स्वरूप दो 'मेड इन इंडिया' कोरोना वैक्सीन तैयार हुई है. वैज्ञानिक रूप से यह साबित हो चुका है कि ये वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित हैं, और कोरोना संक्रमण से बचाव का प्रमुख हथियार है.