रामपुर: एक सप्ताह पूर्व हुई आईटीआई छात्र की हत्या का एसपी शगुन गौतम ने बुधवार को खुलासा किया था. युवक की हत्या पूर्व प्रधान ने अपने भतीजे के साथ मिलकर की थी. पूर्व प्रधान पर मृतक युवक के पिता के उधारी के पैसे थे. जो पूर्व प्रधान देना नहीं चाहता था. मृतक के पिता ने जब उधारी के पैसे मांगे तो, उसने उसके बेटे की रात को घर के अहाते में सोते वक्त गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने हत्या करने वाले पूर्व प्रधान और उसके भतीजे को पिस्टल के साथ गिरफ्तार कर लिया है.
रामपुर: आईटीआई छात्र की हत्या का खुलासा, आरोपी गिरफ्तार - police arrested-accused
उत्तर प्रदेश के रामपुर में एक सप्ताह पूर्व हुई आईटीआई छात्र की हत्या का पुलिस ने खुलासा किया है. साथ ही पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
![रामपुर: आईटीआई छात्र की हत्या का खुलासा, आरोपी गिरफ्तार police arrested accused](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7649347-1059-7649347-1592375478868.jpg)
वहीं इस मामले पर एसपी शगुन गौतम ने बताया 9/10 की रात को एक ज्ञानेंद्र नाम के युवक की हत्या हुई थी. वे अपने घर के अहाते में सो रहा था. वहीं बदमाशों ने उसको गोली मारी थी. इसके वर्कआउट के लिए पुलिस ने 4 टीमें बनाई थी. इसमें 2 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. एक गुलजारी लाल और धरम वीर, गुलजारी लाल पूर्व प्रधान है और धर्मवीर उसका भतीजा है. इनका मृतक से और उसके पिता से पैसे का लेनदेन था. मृतक की बहन की शादी थी. इसको लेकर वे अपना पुराना पैसा इनसे मांग रहे थे, जिसको लेकर इन लोगों ने युवक की हत्या की थी.