उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फेरीवाले की समझदारी ने दो साल से बंधक बच्चे को कराया आजाद

यूपी के रामपुर में दो साल से बंधक बनाकर रखे बच्चे को सोमवार को फार्म मालिक के चुंगल से छुड़ा लिया. बच्चे ने एक फेरी वाले को अपना दर्द साझा किया था. फेरीवाले ने बच्चे के परिजनों को बुलाकर पुलिस की मदद से बच्चे को आजाद कराया. परिजनों से मिलकर बच्चा काफी खुश है. हालांकि फार्म मालिक अभी फरार है.

बंधक बच्चे को कराया आजाद
बंधक बच्चे को कराया आजाद

By

Published : Feb 8, 2021, 8:01 PM IST

रामपुरःदो साल से बंधक बने 13 साल के मासूम को कपड़े की फेरी करने वाले ने फार्म हाउस के मालिक से छुड़ाया. फार्म हाउस का मालिक दो साल से बच्चे का शोषण कर रहा था. वह मासूम से घर के जानवरों का चारा कटवाता था, गोबर साफ कराता था और फार्म हाउस की साफ-सफाई का काम भी करवाता था. दो साल के बाद बच्चा जब आजाद हुआ और अपने परिवार से मिला तो उसकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा. इसमें भला उस फेरीवाले का जिसकी सूझबूझ से बच्चे को वहां से निकलवाया. हालांकि फार्म हाउस मालिक अभी फरार है.

फार्म मालिक फरार.

बच्चे को बंद करके रखता था मालिक
तहसील बिलासपुर के गांव छोटी गोदी में सोना सिंह का फार्म हाउस है. वहां उसने बिहार के एक 13 वर्षीय बच्चे राजकुमार को बंधक बनाकर रखा था. बच्चा फार्म हाउस पर रहता था और सभी काम करता था. फार्म हाउस का मालिक सोना सिंह जब कहीं जाता तो उसको अंदर ही बंद कर ताला लगा कर जाता था.

फेरीवाले की सूझबूझ से बच्चे को छुड़ाया
कपड़ों की फेरीवाला रविवार को जब वहां से गुजरा तो बच्चे ने किसी तरह से उससे अपनी पीड़ा बताई. तब उसने बच्चे का फोटो खींचा और उसके बिहार का एड्रेस लिया. उसके बाद बिहार से उसके पिता और भाई को बुलाकर पुलिस की मदद से बच्चे को छुड़ाया. मामले की सूचना श्रम विभाग को दी. विभाग ने कानूनी कार्रवाई कर बच्चे को उसके पिता के सुपुर्द किया. हालांकि फार्म हाउस का मालिक अभी फरार है.

बच्चे को झांसा देकर लाया था फार्म मालिक
पीड़ित बच्चा राजकुमार ने बताया कि पटना बिहार में वह दोस्तों के साथ गुरुद्वारे में खाना खाने गया था. खाना खाकर बाहर निकला तो सरदार जी ने मुझसे कहा छोटू चलोगे, तुम्हें हम तनख्वा देंगे, खाना खिलाएंगे और कपड़े देंगे. फिर मुझे वह घर बिना बताए लेकर यहां आ गए. यहां पर मुझसे जानवरों का चारा कटवाते थे, गोबर उठवाते थे और घर की साफ-सफाई करवाते थे. बच्चे ने बताया कि मुझे दो साल से यहां बंधक बनाकर रखा है.

परिजनों के सुपुर्द किया बच्चा
वहीं समाजसेवी और कांग्रेस नेता सिफत अली खान ने बताया बिलासपुर में सोना सिंह ने फार्म हाउस पर दो साल से बच्चे को बंधक बनाकर रखा. मेरे एक सहयोगी हैं जो इंटीरियल में जाकर कंबल बेचने का काम करते हैं. उन्होंने मुझे बच्चे के बारे में पूरी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि बच्चे को पिता और भाई को बुला कर सुपुर्द कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details