रामपुरः समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व मंत्री आजम खान की परेशानी खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. रामपुर की एमपी एमएलए कोर्ट में चल रहे दो मामलों में कार्रवाई जारी है. आजम खान की ओर से अदालत में बचाव के लिए दिए गए लोगों की गवाही हो रही है. इसके बाद अंतिम बहस और फिर फैसला होना है. यह जानकारी सरकार की तरफ से अदालत में पैरवी कर रहे अभियोजन अधिकारी अमरनाथ तिवारी ने दी.
अभियोजन अधिकारी अमरनाथ तिवारी ने कहा कि कोर्ट में आजम खान के जो दो मामले चल रहे हैं. पहला भड़काऊ भाषण और दूसरा जन्म प्रमाण पत्र का मामला है. इसमें केवल अंतिम बहस होनी बाकी है. यानी मामले अपने अंतिम पड़ाव में हैं. गुरुवार को आजम खान के भड़काऊ भाषण वाले मामले में उनकी तरफ से गवाह पेश किए गए. उसमें 3 गवाह शामिल थे. अब तक इस मामले सभी 7 गवाह पेश हो चुके हैं. मामले की अगली तिथि 17 मई नियत की गई है. आजम खान की ओर से इस मामले में 14 गवाहों की सूची दी गई थी.