रामपुरः जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव को 2022 का सेमीफाइनल भी कहा जा रहा है. ऐसे में जिले में जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए सपा और भाजपा जोड़-तोड़ में लगी हुई हैं. जिले में समाजवादी के 11 जिला पंचायत सदस्य चुनाव और भाजपा के कुल 7 जिला पंचायत सदस्य जीते हैं. दोनों ही पार्टियां अपना-अपना जिला पंचायत अध्यक्ष बनाने का दावा भी कर रही हैं. इन सब में निर्दलीय जिला पंचायत सदस्य किंग मेकर की भूमिका निभाएंगे. क्योंकि 12 जिला पंचयात सदस्य निर्दलीय चुनाव जीत कर आए हैं. वहीं, बसपा के 2 और कांग्रेस के 2 जिला पंचायत सदस्य चुनाव जीते हैं.
पंचायत चुनाव के परिणाम से अंदाजा लगाया जा रहा है कि आजम खान भले ही जेल में है लेकिन उनका वर्चस्व अभी भी जिले में हैं. अब अगर समाजवादी पार्टी के जिला पंचायत अध्यक्ष रामपुर से बनता है तो पार्टी के लिए 2022 के चुनाव की राह आसान होगी. वहीं, भारतीय जनता पार्टी को अभी काफी मेहनत करना पड़ेगी क्योंकि उनके पास कुल 7 जिला पंचायत सदस्य है. बता दें कि जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए 26 जून को नामांकन होगा और 3 जुलाई को मतदान के बाद परिणाम घोषित किए जाएंगे.