उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जिला पंचायत अध्यक्ष चुनावः रामपुर में निर्दलीय निभाएंगे किंग मेकर की भूमिका - समाजवादी पार्टी

यूपी के रामपुर में जिला पंचायत अध्यक्ष को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई हैं. सपा और भाजपा दोनों ही पार्टियां जोड़-तोड़ में लगी हुई हैं. क्योंकि सबसे अधिक निर्दलीय जिला पंचायत सदस्य चुनाव जीते हैं.

जल संचय राज्यमंत्री बलदेव सिंह
जल संचय राज्यमंत्री बलदेव सिंह

By

Published : Jun 22, 2021, 7:20 PM IST

रामपुरः जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव को 2022 का सेमीफाइनल भी कहा जा रहा है. ऐसे में जिले में जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए सपा और भाजपा जोड़-तोड़ में लगी हुई हैं. जिले में समाजवादी के 11 जिला पंचायत सदस्य चुनाव और भाजपा के कुल 7 जिला पंचायत सदस्य जीते हैं. दोनों ही पार्टियां अपना-अपना जिला पंचायत अध्यक्ष बनाने का दावा भी कर रही हैं. इन सब में निर्दलीय जिला पंचायत सदस्य किंग मेकर की भूमिका निभाएंगे. क्योंकि 12 जिला पंचयात सदस्य निर्दलीय चुनाव जीत कर आए हैं. वहीं, बसपा के 2 और कांग्रेस के 2 जिला पंचायत सदस्य चुनाव जीते हैं.

जल संचय राज्यमंत्री बलदेव सिंह.

पंचायत चुनाव के परिणाम से अंदाजा लगाया जा रहा है कि आजम खान भले ही जेल में है लेकिन उनका वर्चस्व अभी भी जिले में हैं. अब अगर समाजवादी पार्टी के जिला पंचायत अध्यक्ष रामपुर से बनता है तो पार्टी के लिए 2022 के चुनाव की राह आसान होगी. वहीं, भारतीय जनता पार्टी को अभी काफी मेहनत करना पड़ेगी क्योंकि उनके पास कुल 7 जिला पंचायत सदस्य है. बता दें कि जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए 26 जून को नामांकन होगा और 3 जुलाई को मतदान के बाद परिणाम घोषित किए जाएंगे.

यह भी पढ़ें-'जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में हो सकती है गड़बड़ी'



वहीं, जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव पर जल संचय राज्यमंत्री बलदेव सिंह ने कहा कि कहा कि भारतीय जनता पार्टी के लोग जनता से चुनाव कराते हैं. जनता ही जिताती है और जनता ने जिन सदस्यों को चुना है वे जिला पंचायत अध्यक्ष चुनेंगे. राज्य मंत्री ने कहा 2022 की तैयारी चल रही है, जिसके लिए भारतीय जनता पार्टी पूरी तैयारी है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी पूरे 5 साल तैयारी करती रहती है, चुनाव जब भी हो हम तैयार हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details